बिलाल खत्री
आलीराजपुर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक देशव्यापी स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत सोंडवा ब्लॉक के ग्राम पंचायत ककराना में नर्मदा नदी के तट पर सफाई अभियान चलाया गया और श्रद्धालुओं से नर्मदा किनारे तट पर गंदगी न फैलाने व तट को स्वच्छ बनाए रखने के लिए स्वच्छता की शपथ दिलाई गई ।
इस कार्यक्रम में जनपद सदस्य ओपसिंह सोलंकी व देवसिंह चौहान , सरपंच बाली पति बिहारी लाल व सरपंच प्रतिनिधि मिथलेश जी व अन्य ग्रामीण जन , जिला मुख्यालय से संदीप भोसले, हर्षल परलीकर ,जनपद सीईओ वी एस मुजाल्दा , एसबीएम बीसी अहोरिया जी,महिला बाल विकास के कर्मचारी, ककराना के शिक्षक कार सिंह कनेश व मुकेश डोडवा , पंचायत स्तर के सभी कर्मचारी व टीआरआई से विकास यादव उपस्थिति रहे।