खरगोन जिला ब्यूरो इक़बाल खत्री
मण्डलेश्वर। पुलिस अधीक्षक खरगोन रविन्द्र वर्मा के निर्देशन में थाना मण्डलेश्वर पुलिस ने अवैध कच्ची शराब निर्माण पर बड़ी कार्रवाई की। रविवार रात गांधीनगर स्थित नाले के पास दबिश देकर पुलिस टीम ने अवैध शराब बनाने की भट्टी को ध्वस्त किया।
पुलिस ने मौके से लगभग 60 लीटर कच्ची महुआ शराब जिसकी अनुमानित कीमत 6 हजार रुपये है, जप्त कर , शराब बनाने के संसाधन भी जब्त कर लिए गए। इसके अलावा पुलिस ने करीब 100 लीटर महुआ लहान को मौके पर नष्ट किया।

मुखबिर से मिली सूचना पर थाना प्रभारी मण्डलेश्वर उपनिरीक्षक दीपक यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को आता देख आरोपी सुनिल मौके से फरार हो गया। उसके विरुद्ध थाना मण्डलेश्वर में अपराध क्रमांक 283/25 धारा 34(2), 34(1)(F) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
यह कार्रवाई पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन अनुराग, उप पुलिस महानिरीक्षक निमाड़ रेंज खरगोन सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) बिट्टू सहगल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शकुन्तला रुहल के मार्गदर्शन में की गई।
उक्त कार्यवाही में
एसडीओपी मण्डलेश्वर श्वेता शुक्ला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दीपक यादव, उपनिरीक्षक प्रवीण निकुंभ, प्रआर. धर्मराज गावंडे, प्रआर. दिनेश रोमड़े, आर. अमित पाल, आर. अभिषेक राणावत, आर. संजय पवार व आर. राजकुमार दुबे की भूमिका सराहनीय रही।