बिलाल खत्री
आलीराजपुर जिले के कठ्ठीवाड़ा माता सबरी आवासीय कन्या आश्रम में गंभीर लापरवाही सामने आई। हॉस्टल में रह रही 59 बच्चियों की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उल्टी-दस्त और फ़ूड पॉइज़निंग की शिकायत पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया। सूचना मिलते ही जोबट विधायक सेना महेश पटेल अस्पताल पहुँचे और एक-एक बच्ची का हाल जाना।
अस्पताल में सिर्फ़ दो डॉक्टर मौजूद थे, जिससे विधायक नाराज़ हो उठे

इसके बाद विधायक ने हॉस्टल और स्कूल का निरीक्षण किया। निरीक्षण में किचन में सड़ी हुई सब्ज़ियाँ, आटे और पोहे में कीड़े, मेन्यू के अनुसार भोजन और नाश्ता न मिलना, बाथरूम और हॉस्टल की बदहाल स्थिति, और बच्चों के लिए असुव्यवस्थित पढ़ाई का माहौल सामने आया। बच्चियों ने यह भी शिकायत की कि स्टेशनरी नहीं मिली और हॉस्टल में साफ़-सफ़ाई नहीं होती।
विधायक ने खुद एक-एक सब्ज़ी, आटा और किराना सामग्री देखी, जहाँ कई चीज़ें खराब स्थिति में थीं और कई की एक्सपायरी डेट भी पूरी हो चुकी थी।विधायक सेना महेश पटेल ने कहा, “यह बच्चियां हमारे समाज का भविष्य हैं। इनके स्वास्थ्य और जीवन के साथ खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। 59 बच्चियों का अस्पताल पहुँचना सीधे हॉस्टल वार्डन की लापरवाही का परिणाम है। दोषियों को तुरंत हटाया जाए।

उन्होंने बीईओ, बीआरसी, हॉस्टल वार्डन और प्राचार्य के खिलाफ कड़ी नाराज़गी जताई। विधायक ने कहा कि पूरे ब्लॉक की व्यवस्था बीईओ और बीआरसी की लापरवाही से खराब हुई है, और कलेक्टर महोदय से अनुरोध किया कि इन पर जल्द से जल्द कार्यवाही की जाए। विशेष रूप से वार्डन और प्राचार्य संकर लाल जाटव पर अनियमितताएँ और दो-दो पद संभालने की व्यस्थाओं के लिए तत्काल कार्रवाई की माँग की। साथ ही विधायक ने कहा कि हॉस्टल वार्डन के पद पर 3/3 साल से अधिक कार्यरत वार्डन को तुरंत हॉस्टल वार्डन पद से मुक्त किया जाए, ताकि बच्चियों को सही शिक्षा और सुरक्षित, पौष्टिक भोजन मिल सके। विधायक ने चेतावनी दी कि यह केवल लापरवाही का मामला नहीं है, बल्कि बेटियों के जीवन और भविष्य से खिलवाड़ है। यदि प्रशासन ने ठोस कदम नहीं उठाए, तो बड़े आंदोलन की तैयारी की जाएगी।