जीएसटी के बदलाव को लेकर व्यापारियो के प्रतिष्ठान पर पहुचे मंत्री एवं सांसद
बिलाल खत्री
आलीराजपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन से जीएसटी की दरो मेें बदवाल करते हुए आमजनो को लाभ पहुचाया है। जीएसटी की दरो में हुए बदलाव के चलते गरीब, मध्यम वर्ग से लेकर उच्च वर्गीय लोगो को इसका लाभ मिलेगा। केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा आमजनो के उपभोग में आने वाली लगभग 135 से अधिक वस्तुओ के टैक्स में कटौत्री करते हुए वस्तुओ की किमत को कम किया गया है। उक्त बात कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने नगर भ्रमण कर स्थानिय व्यापारियो से चर्चा करते हुए कही।
जीएसटी की दरो में बदलाव को लेकर व्यापार जगत से लेकर आमजनो में उत्साह का वातावरण है। इस दौरान सांसद अनिता चैहान ने व्यापारियो से चर्चा करते हुए कहा की केन्द्र की नरेन्द्र मोदी की सरकार द्वारा आमजनो के हित में फैसला लेते हुए जो राहत दी है, उसके लिए वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद ज्ञापित करती है। स्थानिय व्यापारियो ने सांसद अनिता चौहान से टेक्स दरो में किए गए बदलाव को लेकर प्रसन्नता व्यक्त कि है।
व्यापारियो को फुल देकर लगाए स्टीकर
कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान एवं सांसद अनिता चौहान सुबह 11 बजे आलीराजपुर नगर के मुुख्य मांर्गो पर स्थित किराना, कपडा, चांदी, खाद बीज, दो पहीया वाहन सहित विभिन्न प्रतिष्टानो पर पहुचकर जीएसटी की दरो में हुए बदवाल एवं स्वदेशी वस्तुओ के उपयोग को प्रोत्साहन देने पर चर्चा करते हुए फुल देकर व्यापारियो को सम्मानित किया। साथ ही घर घर स्वदेशी – हर घर स्वदेशी एवं घट गई जीएसटी मिल गया उपहार, धन्यवाद मोदी सरकार के स्टीकर प्रतिष्ठानो पर चिपकाए।
स्वदेशी अपनाने की अपील की
विधायक प्रतिनिधि एवं आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के जिला संयोजक गोविंदा गुप्ता गुप्ता ने बताया कि कैबिनेट मंत्री चौहान एवं सांसद श्रीमती चौहान ने व्यापारियों से चर्चा करते हुए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया और मेड इन इंडिया अभियान को आगे बडाते हुए वर्तमान में संगठन द्वारा देशभर में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत हर घर स्वदेशी, घर घर स्वदेशी अभियान के संकल्प को साकार करने का आव्हान किया। जिससे देश के लोगो को रोजगार मिलने के साथ वे आत्मनिर्भर होगे।
ये थे उपस्थित
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष मकु परवाल, जिला महामंत्री रिंकेश तंवर, जिला मंत्री रितेश डावर, जीएसटी रिफार्म के जिला संयोजक संतोष थेपडिया, सह सयोजक कांतीलाल राठौड, विधायक प्रतिनिधि एवं आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान जिला संयोजक गोविन्दा गुप्ता, नगर मंडल अध्यक्ष गिरिराज मोदी, महामंत्री राजेश गुप्ता, निलेश जैन संदीप राही, मोहम्मद पाकिजा अशोक ओझा, रमेश सोमानी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे। उक्त जानकारी भाजपा जिला उपाध्यक्ष हितेन्द्र शर्मा द्वारा दी गई।