बिलाल खत्री
आलीराजपुर कट्ठीवाड़ा के कन्या स्कुल परिसर मे लगभग 50 छात्राएं अचानक बीमार हो गई है , छात्राओं को उल्टियां होने लगी , आनन फानन मे सभी छात्राओं को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया , इस घटना की सुचना मिलते ही तहसीलदार सुनील डावर , बीईओ , बीआरसी , भाजपा नेता भदू पचाया सहित जनप्रतिनिधि अस्पताल पहुँचे जहाँ उन्होने छात्राओं का हाल जाना , तहसीलदार सुनील डावर ने बताया की 39 छात्राओं का उपचार अस्पताल मे चल रहा है।
बाकि कुछ छात्राएं परिसर मे ही है , सभी की स्थिति फिलहाल स्थिर है , चिकित्सको ने उनका उपचार शुरू कर दिया है , एसडीएम तपीश पांडे सहाब ने इस घटना की जांच के निर्देश दिए है ।