खरगोन जिला ब्यूरो इक़बाल खत्री
खरगोन । अज़ीम प्रेमजी स्कॉलरशिप के अंतर्गत चिन्हित राज्यों की छात्राओं को 30 हजार रुपये की सालाना स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी। अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के जिला प्रभारी अब्दुल कलाम ने बताया कि यह स्कॉलरशिप उन छात्राओं के लिए है जिन्होंने कक्षा 10वीं और 12वीं की पढ़ाई किसी सरकारी स्कूल से नियमित छात्रा के रूप में पूरी की हो और शैक्षणिक सत्र 2025-26 में किसी मान्यता प्राप्त स्नातक डिग्री या डिप्लोमा पाठ्यक्रम (अवधि 2 से 5 वर्ष) के प्रथम वर्ष में नियमित छात्रा के रूप में प्रवेश लिया हो। यह प्रवेश भारत में किसी भी राज्य या केंद्र शासित प्रदेश के सरकारी या विश्वसनीय एवं प्रामाणिक निजी कॉलेज या विश्वविद्यालय में हो सकता है।
आवेदन की अवधि दो चरणों में निर्धारित की गई है। पहला चरण 10 सितम्बर से 30 सितम्बर 2025 तक रहेगा। दूसरा चरण 10 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक चलेगा। इस के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा और आवेदन केवल फाउंडेशन की आधिकारिक वेबसाइट https://azimpremjifoundation.org/what-we-do/education/azim-premji-scholarship/ पर ही किया जा सकेगा।