best news portal development company in india

एनडीआरएफ द्वारा कराया गया भूकम्प आपदा प्रबंधन का मॉक अभ्यास

SHARE:

खरगोन जिला ब्यूरो इक़बाल खत्री

खरगोन। 11 एनडीआरएफ भोपाल द्वारा शासकीय पीजी कालेज के दीनदयाल उपाध्याय भवन में भूकम्प आपदा प्रबंधन का मॉक अभ्यास कराया गया। मॉक अभ्यास का संचालन बटालियन के रीजनल रिस्पांस सेंटर, भोपाल के असिस्टेंट कमांडेंट सैयद बाशा सिकंदर द्वारा किया गया। अभ्यास के दौरान एनडीआरएफ द्वारा कमांड पोस्ट, मेडिकल पोस्ट और रेस्क्यू पोस्ट स्थापित कर भूकंप पीड़ितों के बचाव कार्य का प्रदर्शन किया गया। भवन की सबसे ऊंची मंजिल से घबराए डमी पीड़ितों को रोप और बिले के माध्यम से बेहोश, कम गतिशील डमी पीड़ितों को रोप, स्ट्रेचर के माध्यम से रेस्क्यू कर पीड़ितों को मेडिकल पोस्ट में उपचार के लिए भर्ती करने जैसी गतिविधियां अभ्यास में दिखाई गई।

सैयद बाशा सिकंदर ने बताया कि भूकंप मॉक अभ्यास का उद्देश्य है कि आमजन का सुरक्षा से संबंधित क्षमता निर्माण हो, जिससे वे असली आपदा के समय घबराए नहीं और बचाव दल पर भरोसा रखें। उन्होंने इस अभ्यास में जिला और पुलिस प्रशासन के सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। मॉक अभ्यास के लिए नगर पालिका परिषद द्वारा अग्निशमन सेवा और जिला अस्पताल द्वारा एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध कराई गई थी। अभ्यास के दौरान डिप्टी कलेक्टर प्रताप कुमार अगास्या, जिला और पुलिस प्रशासन के अधिकारीगण, महाविद्यालय के शिक्षकगण और विद्यार्थी उपस्थित थे।
best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *