बिलाल खत्री
खण्डवा आदि कर्मयोगी अभियान समाज के अंतिम छोर के व्यक्तियों की समस्याओं और आवश्यकताओं को चिन्हित कर उनके निराकरण के उद्देश्य से शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत गांव के विकास की कार्य योजना स्थानीय ग्रामीणजन ही अपने गांव में बैठकर बनाएंगे। इस अभियान के लिए जिला एवं विकासखंड स्तर पर मास्टर ट्रेनर्स की नियुक्ति की गई है। सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग संतोष शुक्ला ने बताया कि कुल 7 जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स नियुक्त किये गए हैं, जिनमें मानसिंह खराड़ी को खालवा विकासखंड के लिए, डॉ. प्रकाश पटेल को हरसूद विकासखंड, अजय गुप्ता को पुनासा विकासखंड, किरण बारसे को खंडवा विकासखंड, रोहित महेश्वरी को छैगांवमाखन, नीरज पाराशर को बलड़ी विकासखंड तथा प्रमोद काशीकर को पंधाना विकासखंड में प्रशिक्षण देने का दायित्व सौंपा गया है।
इसी तरह विकासखंड स्तर पर भी मास्टर ट्रेनर्स नियुक्त किए गए हैं। इनमें सुनील तिर्की को खार एवं खालवा क्लस्टर के लिए, दिलीप नादिया को सुंदरदेव क्लस्टर के लिए, देवेंद्र दुबे को आशापुर, जेपी पाण्डे को बागड़ा, गोपाल मोरे को पटाजन एवं रोशनी भागवत सिंह तोमर एवं लवेश कुमरावत को बलड़ी, संजय मारकंडे को देवली कला, अंकुल दोहलिया को ग्राम बरमलाय रैयत, गोपाल मोरे को ग्राम डंठा, वीरेंद्र सिंह ठाकुर को अहमदपुर छैगांव, संगीता बिरला को क्लस्टर देशगांव में प्रशिक्षण का दायित्व सौंपा गया है। विशाल पंचौरे को छैगांवमाखन, चम्पा वर्मा को आंवल्या खारवां, रानू झाला को चिचगोहन, रितु लाड को दिनकरपुरा में प्रशिक्षण का दायित्व सौंपा गया है।
इसके अलावा दुर्गादास को रोशनी, दीपिका चौहान को चारखेड़ा रैयत, अंकुल दोहलिया को बोरी बांदरी, नटवरलाल अवस्थी को बलवाड़ा, अखिलेश हिर्वे को घाटाखेड़ी, हितेश झरिया को बिल्लूद, हरीश कृष्णे को भीलखेड़ी, कविता सोनी को पिपलोद, अखिलेश बासुंदे को मोहना, रमकु जामरे को बांगरदा, दशरथ पंवार को पीपलकोटा, नगीना देवल को भादलीखेड़ा, संदीप तिरोले को अटूटखास, दुर्गा प्रसाद धारसे को डोगरागांव, तेजकरण सांवले को पीपलकोटा, वीरभद्र सिंह तोमर को मानपुरा, विनोद पटेल को कावेश्वर तथा अमित मिश्रा को किरगांव में आदि कर्म योगी अभियान के संबंध में प्रशिक्षण देने का दायित्व सौंपा गया है।