खरगोन जिला ब्यूरो इक़बाल खत्री
खरगोन। बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और नागरिकों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक खरगोन रविन्द्र वर्मा ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर से “यातायात जागरूकता रथ” को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह रथ शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर नागरिकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करेगा। पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार जिले में विभिन्न प्रकार के जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिनके अंतर्गत यह पहल शुरू की गई है।
इस अवसर पर अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) बिट्टू सहगल, अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शकुन्तला रुहल, थाना प्रभारी यातायात रमेश सोलंकी, सूबेदार मुकेश हायरी सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं यातायात थाना स्टाफ मौजूद रहा।
पुलिस अधीक्षक रविन्द्र वर्मा ने बताया कि जागरूकता रथ के माध्यम से नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर दुर्घटनाओं में कमी लाने का प्रयास किया जाएगा। इससे लोग जिम्मेदारी से यातायात नियमों का पालन करेंगे और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित होगी।