25 सितम्बर तक प्रस्तुत कर सकते है अपना जवाब
बिलाल खत्री
बड़वानी आयुक्त, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, के निर्देश अनुसार जिले में ऐसे परिवार सदस्य जिनकी 6 लाख से अधिक वार्षिक आय के 2125 व्यक्तियों व 25 लाख से अधिक व्यावसाय करने वाले 236 एवं कंपनी संचालक 21 कुल 2382 व्यक्तियों को नोटिस जारी किए गए है। जिला आपूर्ति अधिकारी से प्राप्त जानकारी अनुसार सभी 2382 हितग्राहियों से अपील है कि वे 25 सितम्बर के पूर्व अपनी कोई आपति है अर्थात पर्ची की पात्रता रखते है और गलत नोटिस प्राप्त हुआ है तो अपना लिखित उत्तर बड़वानी शहर के उपभोक्ता जिला आपूर्ति कार्यालय (कलेक्टर) बडवानी में तथा अन्य ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के हितग्राही अपने तहसील अनुभाग अनुविभागीय अधिकारी जिन (राजस्व) को खाद्य शाखा में जमा करावे अन्यथा आपति प्रस्तुत न करने पर हितग्राहियों को नोटिस जारी किए गए हैं उन्हें पोर्टल से स्वतः हटा दिया जाएगा ओर उनकी खाद्यान्न पात्रता बंद हो जाएगी।