best news portal development company in india

खरगोन पुलिस ने 24 घंटे के भीतर किया लूट के आरोपी को गिरफ्तार

SHARE:

 

 इक़बाल खत्री 

01 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार*

फरियादी ने ATM से पैसे निकाले थे 20 हजार रुपये, बाहर निकालकर कर गिनते समय फरियादी के हाथ मे से लूट कर मौके से हुआ था फरार

गिरफ्तार आरोपी पर पूर्व से चोरी के अन्य 04 अपराध है पंजीबद्ध, जमानत पर बाहर निकलते ही की लूट की घटना।

खरगोन । पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इन्दौर (ग्रामीण) अनुराग एवं उप पुलिस महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन सिद्धार्थ बहुगुणा के द्वारा जिला खरगोन में लूट एवं अन्य सम्पत्ति संबंधी अपराधो की घटनाओ की पतारसी एवं अंकुश लगाने के निर्देश दिये गये थे । वरिष्ठ अधिकारियो से प्राप्त निर्देर्शो के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन  धर्मराज मीना के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक  मनोहर सिंह बारिया के मार्गदर्शन मे जिला खरगोन के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । इसी तारतम्य मे थाना कोतवाली खरगोन पुलिस टीम ने ATM के बाहर लूट की घटना करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफलता मिली ।

दिनांक 01.02.2025 को थाना कोतवाली खरगोन पर सूचना प्राप्त हुई कि, फरियादी निवासी इन्दरा नगर खरगोन ने बताया कि वो सेवानिवृत्त शिक्षक है । बिस्टान नाके पर स्थित ए.टी.एम. से 20 हजार रूपये निकाल कर बाहर आया तथा पेड़ के नीचे पैसे गिन रहा था की एक अज्ञात व्यक्ति आया और मुझे धक्का देकर गिरा दिया और मेरे हाथ में लिये रुपये छीनकर भागा तथा अज्ञात आरोपी द्वारा रुपये छीनने से मेरे हाथ में 500 रूपये के दो नोट के टुकड़े फटकर  हाथ मे रह गये बाकी के पैसे वह अज्ञात व्यक्ति लुटकर भाग गया है । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली खरगोन पर अपराध क्रमांक 58/2025 धारा -309(6) बी.एन.एस. का अज्ञात आरोपी के विरुद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।

वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा दिनदहाड़े हुई लूट की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीना के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह बारिया व एसडीओपी खरगोन रोहित लखारे के मार्गदर्शन मे व थाना प्रभारी कोतवाली खरगोन बनवारी लाल मण्डलोई के नेतृत्व मे थाना कोतवाली की पुलिस टीम को अज्ञात आरोपीयो की तलाश पतारसी के लिए लगाया गया ।

पुलिस टीम के द्वारा घटना स्थल के आस पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरो एवं शहर खरगोन में अलग अलग स्थानो पर लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरो के फुटेज को खंगाला गया व संदेही को चिन्हित किया व मुखबिरों को सक्रिय कर संदेही की जानकारी एकत्रित करने के लिए लगाया गया । 

परिणामस्वरूप पुलिस टीम को मुखबिर से सुचना प्राप्त हुई कि, उक्त फुटेज मे दिख रहा व्यक्ति संजय नगर का जिब्राईन है । सुचना प्राप्त होते ही पुलिस टीम के द्वारा घटना मे शामिल जिब्राईन पिता हुसैन निवासी संजय नगर खरगोन को गिरफ्तार किया गया व पुलिस टीम ने जिब्राईन पिता हुसैन निवासी संजय नगर खरगोन की निशानदेही पर कुल 18,500/- विधिवत नियमानुसार जप्त किया गया ।

उक्त प्रकरण मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग खरगोन  रोहित लखारे के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी कोतवाली खरगोन बनवारी लाल मण्डलोई के नेतृत्व मे सउनि. श्रीराम भुरिया, प्र.आर चमारसिग कनासे, आर. रविन्द्र, दीपक सिकरवार, मुकेश मालवीया व थाना के अन्य स्टाफ का विशेष योगदान रहा ।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *