best news portal development company in india

सेफ इंटरनेट दिवस , सेफ क्लिक, साइबर सुरक्षा जागरूकता के तहत टीआई कुक्षी और उनकी टीम ने कॉलेज के विद्यार्थी को किया जागरूक

SHARE:

 

धार इकबाल खत्री

                                                पुलिस मुख्यालय भोपाल के द्वारा दिनांक 1 फरवरी 2025 से 11 फरवरी 2025 तक इंटरनेट सुरक्षा हेतु विशेष अभियान , इंटरनेट सेफ दिवस सेफ क्लिक अभियान साइबर सुरक्षा जागरूकता चलाया जा रहा है जो डीआईजी /sp श्री मनोज कुमार सिंह साहब के द्वारा जिले के सभी sdop एवं टी आई को इस अभियान के तहत सामुदायिक स्तर पर स्कूल ,कॉलेज में जनसंवाद के साथ ही सामुदायिक पुलिसिंग के माध्यम से लोगों को जान जागरूक करने के लिए निर्देशित किया है जो टी आई कुक्षी राजेश यादव के द्वारा अपने स्टाफ के साथ आज सरदार वल्लभभाई पटेल कॉलेज सुसारी रोड कुक्षी में जाकर छात्र-छात्राओं को संबोधित कर डिजिटल अरेस्ट, सेक्स extortion,कस्टमर केयर फ्रॉड ,शेयर मार्केट फ्रॉड, यूपीआई पेमेंट फ्रॉड ,एटीएम चेंज फ्रॉड,   व्हाट्सएप्प डॉट एपीके फाइल के माध्यम से हैकिंग, फर्जी ट्रेडिंग स्टॉक मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी, परिचित फेक कॉल रिश्तेदारों को गिरफ्तार करने के संबंध में धोखाधड़ी ,फर्जी लोन एप्लीकेशन के नाम से धोखाधड़ी आदि साइबर अपराध के बारे में जानकारी देकर इनसे बचने के उपाय बताएं, उप निरीक्षक गीलदार सिंह बघेल एवं उर्मिला रावत ने भी विभिन्न प्रकार के साइबर क्राइम और उनसे बचने के उपाय बताएं। साइबर अपराध होने पर साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करने के लिए बताया। कार्यक्रम में टीआई राजेश यादव, उप निरीक्षक गीलदार सिंह बघेल उर्मिला रावत ,महिला प्रधान रक्षक सकरी, रेम सिंह, नितिन, राहुल एवं कॉलेज स्टाफ से महाविद्यालय के प्राचार्य डा. आर.एल.गर्ग , डा. सुशीला सोलंकी, डा. एस. एस. मुझाल्दा , डा. जी. एस.चौहान , डा. अखलेश पारिया , प्रो. मीना बघेल, डा. दिलीप माहेश्वरी,  प्रो. सीता मंडलोई मौजूद थे ।। 

    संचालन और आभार डा.दिलीप माहेश्वरी ने किया ।।  टी आई ने बताया कि यह कार्यक्रम लगातार जारी रहेगा

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *