best news portal development company in india

अलीराजपुर कस्‍बे के महत्‍वपूर्ण

SHARE:

स्‍थानों पर होगी पुलिस की नजर 27 चिन्हित संवेदनशील

स्‍थानों पर 138 सीसीटीव्‍ही कैमरों से होगी निगरानी

पुलिस सीसीटीव्‍ही सर्विलांस कण्‍टोल रूम अलीराजपुर का हुआ उदघाटन  

बिलाल खत्री

                अलीराजपुर सीसीटीव्‍ही सर्विलांस योजना के तहत कस्‍बा अलीराजपुर मे चिन्हित स्‍थानों पर कैमरे लगाने के संबंध मे जन प्रतिनिधियों,  गणमान्‍य नागरिकों, पत्रकारगणों एवं पुलिस एवं राजस्‍व अधिकारियों की बैठक आयोजित कर आमसहमती अनुसार कस्‍बा अलीराजपुर मे 27 चिन्हित स्‍थानों पर सीसीटीव्‍ही कैमरे लगाये जानें का तकनीकी कार्य पूर्ण होकर आज दिनांक 3,फरवरी 2025 को सीसीटीव्‍ही सर्विलांस कण्‍टोल रूम का उदघाटन कार्यक्रम अलीराजपुर पुलिस के द्वारा आयोजित किया गया था। 

            उक्‍त आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि, अनुसूचित जाति कल्‍याण,  मंत्री मध्‍य प्रदेश शासन  नागरसिंह चौहान एवं विशेष अतिथि  विधायक जोबट श्रीमती सेना महेश पटेल,  संतोष परवाल, जिला अध्‍यक्ष भारतीय जनता पार्टी अलीराजपुर, कलेक्‍टर अलीराजपुर  अभय अरविंद बेडेकर की उपस्थिति में सीसीटीव्‍ही सर्विलांइस कण्‍टोल रूम का उदघाटन कार्यक्रम सम्‍पन्‍न हुआ। मुख्‍य आतिथि के द्वारा उदघाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुये बताया कि  मुख्‍यमंत्री, म,प्र,शासन भोपाल  डॉ मोहन यादव के द्वारा संपूर्ण मध्‍यप्रदेश मे सीसीटीव्‍ही कैमरे लगाये जा रहे है, जिसमे प्रथम चरण मे अलीराजपुर जिले का चयन होकर सीसीटीव्‍ही कैमरे कस्‍बा अलीराजपुर मे लगाये जानें का कार्य पूर्ण हुआ हैं, जिससे अपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण होकर अंकुश लगेगा।

                    जोबट  विधायक  श्रीमती सेना महेश पटेल ने अपने सम्‍बोधन मे कस्‍बा अलीराजपुर मे अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण की दिशा मे सीसीटीव्‍ही कैमरों का महत्‍वपूर्ण योगदान रहेगा तथा अलीराजपुर पुलिस के द्वारा की जा रही कार्यवाहियों के संबंध में सराहना की है। 

                     संतोष परवाल, द्वारा अपने सम्‍बोधन में मध्‍यप्रदेश शासन के द्वारा प्रथम चरण मे अलीराजपुर को सीसीटीव्‍ही की सौगात प्राप्‍त होनें पर अलीराजपुर के आमजन को बधाई दि तथा पहले चरण मे अलीराजपुर मे सीसीटीव्‍ही कैमरे लगाये जानें की सराहना की है।    

                    कलेक्‍टर  डॉ.  अभय अरविंद बेडेकर द्वारा अपने सम्‍बोधन में बताया कि म,प्र,शासन के द्वारा अलीराजपुर पुलिस को सीसीटीव्‍ही कैमरे की सौगात प्राप्‍त हुई है,  जिसका आज से तकनीकी रूप से कार्यप्रणाली प्रारम्‍भ हो चुकी है, जो आमजन एवं अलीराजपुर पुलिस के लिये बहुत उपयोगी होकर अपराधों के नियंत्रण मे कारगर सिद्ध होगा। 

                पुलिस अधीक्षक  राजेश व्‍यास के द्वारा सीसीटीव्‍ही सर्विलांस कण्‍टोल रूम के द्वारा किये जानें की तकनीकी कार्यप्रणाली से मुख्‍य अति‍थियों को अवगत कराते हुये बताया कि अलीराजपुर कस्‍बें में प्रस्‍तावित 27 चिन्हित स्‍थानों पर कुल 138 सीसीटीव्‍ही कैमरे लगाये जाकर कस्‍बें में निगरानी रखी जायेगी।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *