संभाग ब्यूरो बिलाल खत्री
खण्डवा प्रदेश में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर गाँधी जयंती तक सेवा पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान प्रदेश में स्वच्छता अभियान एवं नागरिक सेवाओं और सुविधाओं की बेहतरी और इन्हें सहज रूप से नागरिकों तक पहुंचाने के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।
इसी क्रम में बुधवार को हुकुमचंद यादव शासकीय नवीन आदर्श स्नातक महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता गतिविधियों का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विनय जैन ने बताया कि स्वच्छता अभियान के तहत कॉलेज परिसर की साफ सफाई कार्यालयीन स्टाफ एवं विद्यार्थियों द्वारा की गई। इस दौरान प्रो. महेश कुमार तिवारी, डॉ. धर्मेंद्र चौबे, मनीष बारिया, शुभम पाल एवं विद्यार्थीगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।