best news portal development company in india

पूजन सामग्री निर्माण हेतु उपलब्ध है ऋण व ब्याज अनुदान की सुविधा

SHARE:

संभाग ब्यूरो बिलाल खत्री


खण्डवा स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री उद्यम कांति योजना, संत रविदास स्वरोजगार योजना, भगवान बिरसा मुंडा स्वरोजगार योजना के तहत कुमकुम, रोली, अष्टगंध, सिंदूर, चंदन पाउडर, हल्दी, गुलाल, रंगोली, कपूर, गंगाजल, चावल, पंचमेव, अगरबत्ती, धूपबत्ती, हवन सामग्री, बाती जैसी पूजन सामग्री की उत्पादन इकाईयों की स्थापना के लिए बिना गारंटी ऋण और ब्याज सब्सिडी दी जाती है।

म.प्र. खादी ग्रामोद्योग जिला पंचायत के जिला प्रबंधक ने बताया कि पूजन सामग्री उत्पादन इकाइयों को योजना के तहत एम.पी. ऑनलाइन के माध्यम से समस्त पोर्टल पर पंजीयन कर 1 लाख से 50 लाख तक का बैंक ऋण लिया जा सकता है।

इस योजना का संचालन जिला व्यापार उद्योग केन्द्र कर रहा है एवं म.प्र खादी ग्रामोद्योग द्वारा किया जा रहा है। खादी ग्रामोद्योग के जिला प्रबंधक ने बताया कि इस सम्बंध में अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर 9826390320 से सम्पर्क किया जा सकता है।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *