best news portal development company in india

रंग बिरंगी गलियों से गुजरेंगे पर्यटक

SHARE:

 

टेक्सटाइल टुरिस्म विलेज स्वीकृत होने कि बनी संभावना

इक़बाल खत्री 

  खरगोन । पर्यटन विभाग के माध्यम से जिले में नित नई परियोजना का शुभारंभ हो रहा है, ताकि पर्यटको को खरगोन जिले कि विशेष अनुभूति प्रदान कि जा सके। इसी तारतम्य में जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद खरगोन द्वारा ग्राम पंचायत लाडवी विकासखंड महेश्वर के ग्राम खारीया, केरियाखेड़ी, बाग केरियाखेड़ी को टेक्सटाइल टुरिज्म विलेज बनाने के लिए विगत 2 वर्षो से प्रयास किया जा रहा है। इस संबंध में कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल के समक्ष राज्य स्तर के सलाहकार  नगेन्द्र मेहता द्वारा पूरी परियोजना का प्रस्तुतिकरण किया गया।  

     पर्यटन के नोडल अधिकारी  नीरज अमझरे ने बताया कि ग्राम पंचायत लाडवी में लगभग 300 बुनकर रहते है। इनके द्वारा शासकीय शेड एवं घरों में हथकरघा के माध्यम से महेश्वरी साड़ी का निर्माण किया जा रहा है। पर्यटकोेे को हथकरघा पर समक्ष में साड़ी निर्माण देखने, धागों की रंगाई एवं गाँव भ्रमण के लिए परियोजना बनाई जा रही है। इसके लिए भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय द्वारा बहुत जल्द परियोजना को स्वीकृति मिलने कि संभावना है। 

    मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  आकाश सिंह द्वारा बताया गया कि इस परियोजना में ग्रााम के समस्त घरों को रंगबिरंगे रंगों एवं मांडनो से सजाया जाएगा। ग्राम मे भव्य प्रवेश द्वार, साईनेज, बगीचा, रोड़, सुविधा घर, पार्किंग स्थल, स्ट्रीट लाइट, केफैटेरिया के साथ ही बुनकरों को सीधे पर्यटकों से मिलाते हुए उनकी आय में वृद्धि की जाएगी। कलेक्टर सुश्री मित्तल द्वारा राजस्व अमले को नजरी नक्शा, स्टेशन मेप एवं भूमि आवंटन संबंधी कार्यवाही शीघ्र करने के निर्देश प्रदान किए गए है। कलेक्टर सुश्री मित्तल द्वारा परियोजना से 01 किमी दूर स्थित माँ नर्मदा नदी पर पहुँचने के रास्ते की मरम्मत करने के निर्देश प्रदान किए गए , ताकि ग्राम में आने वाले पर्यटकों को नर्मदा दर्शन, स्नान का लाभ भी मिल सके। 

     सलाहकार श्री मेहता ने बताया कि अशोकनगर के चन्देरी के समीप स्थित ग्राम प्राणपुर में वे इस प्रकार का कार्य कर चुके है। अब हजारों की संख्या में पर्यटक इस ग्राम में भ्रमण के लिए आ रहे है। इस ग्राम को भारत सरकार द्वारा बेस्ट टुरिज्म विलेज का खिताब भी प्राप्त हुआ है। ग्राम पंचायत लाडवी के लिए राज्य स्तर से आए आर्किटेक्ट  सुयश साहू एवं सुश्री शुक्ला द्वारा बताया गया कि उनकी संस्था द्वारा मड हाउस निर्माण क्षेत्र में निरंतर कार्य किया जा रहा है। ग्राम पंचायत लाडवी के घरों को वास्तविक स्वरूप में रखते हुए सौंर्दयीकरण किया जाएगा।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *