best news portal development company in india

थाना उदयगढ़ पुलिस द्वारा हत्या के प्रकऱण में दो वर्षो से फरार चल रहे ईनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता पायी

SHARE:

आरोपी को राजस्थान के उदयपुर शहर से पकड़ा गया

बिलाल खत्री

       अलीराजपुर पुलिस अधीक्षक  राजेश व्यास  द्वारा निर्देशित किया गया है तथा  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप पटेल एवं एस.डी.ओ.पी. जोबट  नीरज नामदेव के मार्गदर्शन में फरारी एवं ईनामी बदमाशो की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया जा रहा है जिसके तारतम्य में वरिष्ठ अधिकारीयों के दिशा निर्देशों पर थाना प्रभारी उदयगढ़ निरीक्षक ब्रजभुषण हिरवे के नेतृत्व में वर्तमान मे गठित टिम द्वारा थाना उदयगढ़ के अपराध क्र. 193/2023 धारा 302,201,34 भादवि में घटना दिनांक 26.05.2023 से फरार चल रहे ईनामी बदमाश निहालसिंह पिता रणसिंह अजनार भील नि. कुण्डलवासा की सूचना प्राप्त होने पर प्रआर.366 अमरसिंह के नेतृत्व में टिम को राजस्थान (उदयपुर) राज्य रवाना किया गया था । 

 उक्त फरार आरोपी निहालसिंह पिता रणसिंह अनजार भील उम्र 45 वर्ष नि. ग्राम कुण्डलवासा गाता फलिया को थाना लेकर आये। जिससे प्रकरण के संबंध में पुछताछ कर आरोपी को गिरफ्तार किया । आरोपी के कब्जे से एक घटना में प्रयुक्त लठ्ठ बरामद किया गया।         आरोपी को माननीय न्यायालय मे पेश कर न्यायिक हिरासत मे भेजा गया।  पुलिस अधीक्षक  द्वारा आरोपी पर दस हजार का ईनाम घोषित किया गया था। 

सराहनीय योगदान

        आरोपी की धडपकड मे निम्न पुलिस अधिकारी/कर्मचारी- प्रआर.366 अमरसिंह, आऱ.328 सुरेश, आर.111 मुनसिंह, आर. 201 प्रिन्स, आऱ.535 तुफान, सैनिक 232 माधव के अतिरिक्त साइबर सेल के प्र. आर. दिलीप व आर. प्रमोद का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *