संभाग ब्यूरो बिलाल खत्री
बुरहानपुर जिले में 13 सितम्बर को नेशनल लोक अदालत आयोजित रहेगी। इसी कड़ी में लोक अदालत के पूर्व तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई। यह बैठक चतुर्थ जिला न्यायाधीश इन्दुकांत तिवारी, व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड प्रेमदीप सांकला, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष युनूस पटेल सहित अन्य अधिवक्तागणों की उपस्थिति में संपन्न हुई।
नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने के उद्देश्य से धारा 138, परक्राम्य लिखत अधिनियम के प्रकरणों एवं शमनीय योग्य प्रकरणों को चिन्हित कर आपसी सहमति के आधार पर अंतिम निराकरण किये जाने हेतु प्रेरित किया, साथ ही अधिवक्तागणों से चर्चा कर राजीनामा योग्य प्रकरणों को अधिक से अधिक संख्या में निराकरण कराने की बात कही गयी। लोक अदालत को सफल बनाने हेतु सुझाव भी आमंत्रित किये गये। नेशनल लोक अदालत में विद्युत प्रकरणों, नगर पालिका निगम के जलकर, संपत्ति कर के प्रकरणों में मिलने वाली छूट का लाभ दिया जाता है।