संभाग ब्यूरो बिलाल खत्री
बुरहानपुर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरूवार को प्रदेश सहित बुरहानपुर जिले के शासकीय हायर सेकेन्डरी स्कूलों के कक्षा 12वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सिंगल क्लिक के माध्यम से निःशुल्क स्कूटी प्रदाय योजना के तहत राशि अंतरित की। इस अवसर पर जिले की शालाओं में भी कार्यक्रम आयोजित रहे।
शालाओं में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का लाईव प्रसारण देखा व सुना गया।
इस अवसर पर शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय में भी कार्यक्रम आयोजित रहा। इस दौरान विद्यार्थियों को बुरहानपुर विधायक अर्चना चिटनिस एवं महापौर माधुरी पटेल द्वारा स्वीकृति पत्र दिये गये।
जनप्रतिनिधियों द्वारा विद्यार्थियों को बधाई एवं उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामनाएं दी गयी। जिला शिक्षा अधिकारी सोलंकी ने जानकारी देते हुए बताया कि, जिले में विधानसभा बुरहानपुर के 28 शालाओं के 22 बालक, 27 बालिकाओं इस प्रकार कुल 49 विद्यार्थियों एवं विधानसभा नेपानगर के 22 शालाओं के 23 बालक, 24 बालिकाओं इस प्रकार कुल 47 विद्यार्थियों को निःशुल्क स्कूटी प्रदाय योजना के तहत लाभांवित किया गया।
इस अवसर पर छात्रा तनुजा चतुर ने खुशी जाहिर की है, छात्रा ने कहा कि, स्कूटी की राशि प्राप्त होने पर अब मुझे कॉलेज, कोचिंग जाने में आसानी होगी।