बिलाल खत्री
अलीराजपुर। शहर में धार्मिक आस्था का अद्भुत नजारा बुधवार को उस समय देखने को मिला जब राठौड़ समाज द्वारा आयोजित श्री रणछोड़ राय श्रीमद् भागवत कथा से पूर्व भव्य कलश यात्रा निकाली गई। रामदेव मंदिर, बहारपुरा से प्रारंभ हुई इस शोभायात्रा में 71 महिलाओं और बालिकाओं ने सिर पर पवित्र कलश धारण कर नगर भ्रमण किया और धर्म, संस्कृति व श्रद्धा का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया।

कलश यात्रा का समापन कथा स्थल राठौड़ समाज भवन पर हुआ। शोभायात्रा मार्ग में श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बनता था। यात्रा रामदेव मंदिर से प्रारंभ होकर झंडा चौक, नीम चौक, रणछोड़ राय मंदिर होते हुए कथा स्थल तक पहुँची। इस दौरान जगह-जगह महिलाओं ने गरबा-रास प्रस्तुत कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
पितृ पक्ष में हो रहा है भागवत कथा आयोजन
समिति संयोजक कांतिलाल राठौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि पितृ पक्ष के पावन अवसर पर पितृ मोक्ष की भावना से यह आयोजन किया जा रहा है। संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ बुधवार शाम को हुआ, जो आगामी 16 सितंबर तक प्रतिदिन शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक आयोजित की जाएगी।
कथा वाचन के लिए प्रसिद्ध भागवताचार्य पं. शिवगुरु शर्मा (उन्हेल वाले) को आमंत्रित किया गया है, जो अपनी वाणी से श्रद्धालुओं को श्रीकृष्ण लीलाओं का अमृतपान कराएंगे। आयोजन के दौरान श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क तर्पण की व्यवस्था भी की गई है, जिससे वे अपने पितरों की आत्मा की शांति हेतु पुण्य अर्जित कर सकें।
बग्गी पर सवार होकर पधारे कथावाचक
शोभायात्रा में पं. शिवगुरु शर्मा को विशेष सुसज्जित बग्गी पर विराजमान किया गया, जिनका नगरवासियों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। समाज के वरिष्ठजनों, युवाओं एवं महिलाओं ने बड़ी संख्या में भाग लेकर कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की।
नगरवासियों ने आयोजन की भूरी-भूरी प्रशंसा की और कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन न केवल आध्यात्मिक चेतना को जाग्रत करते हैं, बल्कि सामाजिक समरसता और संस्कृति को भी मजबूती प्रदान करते हैं।