best news portal development company in india

बाल मित्र अभियान के तहत बालक बालिकाओं को थाने का ब्राह्मण करवाया गया

SHARE:

मांगीलाल वर्मा

नानपुर थाने पर थाने के इंचार्ज के द्वारा स्वामी विवेकानंद विद्या विहार स्कूल नानपुर के कक्षा 09 वी व 10 वीं के बालक बालिकाएं को थाने पर आमंत्रित किया गया बाद में इंचार्ज थाना प्रभारी सउनि. दिनेश अवास्या द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 जन्म जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ दिलाई गई एवं पुलिस संबंधित कारवाई के संबंध में देशभक्ति जन-सेवा,राष्ट्रीय एकता एवं सुरक्षा की भावना, साइबर अपराध से बचाव, नशे के दुष्परिणाम, डायल 112, गुड टच एवं बेड टच, बाल विवाह उन्मूलन, पोक्सो एक्ट संविधान एवं कानून के मूल जानकारी , बताई गई एवं थाने की दिनचर्या में आने वाले कार्य थाना भ्रमण के दौरान बताया गया एवं बाल मित्र थाना विजिट मे संवाद किया गया है !

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *