संभाग ब्यूरो बिलाल खत्री
बड़वानी ग्राम पलवट ब्लॉक पाटी में पाटी महिला फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी की वार्षिक साधारण सभा का आयोजन किया गया। जिसमें अतिथियों द्वारा आसा संस्था द्वारा किए जाने वाले कार्यों ,जल एवं मिट्टी बचाओ, पौधा रोपण, सरकार द्वारा किए जा रहे सरकारी योजनाओं के बारे में बताकर कम्पनी का लेखा जोखा प्रस्तुत कर कंपनी में आगे होने वाले कार्यों तथा किसान को बचत निवेश के बारे में समझाया गया। इस दौरान ग्रामीणों को नाना डावर ने आदिवासी भाषा में आसा संस्था द्वारा किए जाने वाले कार्यों को किसानों से साझा किया गया।
जिसमे आसा संस्था की और से मुख्य अतिथि प्रभोत जोत, राजपुर से अमोल पाटील एवं उद्यानिकी विभाग से धर्मेन्द अचावे, कृषि विभाग से रवि भूरिया और दीदिया, ग्राम पंचायत सरपंच पिंकी अलावे, सरपंच प्रतिनिधि लालसिंह अलावे सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।