best news portal development company in india

समयावधि पत्रकों की समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्‍टर डॉ बेडेकर की अध्‍यक्षता में हुआ

SHARE:

 

बिलाल खत्री

                    अलीराजपुर  कलेक्‍टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर की अध्‍यक्षता में समयावधि पत्रकों की समीक्षा एवं स्‍वास्‍थ्‍य विभाग , जल जीवन मिशन एवं शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई । इस बैठक में कलेक्‍टर डॉ बेडेकर ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा अंधत्‍व निवारण के अंतर्गत किए जा रहे कार्यो की प्रगति की वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्‍त की । उन्होंने कहा कि 6 हजार 4 सौ के लक्ष्य के विरूद्ध सिर्फ 16 सौ 17 अंधत्व निवारण प्रकरण कार्य की निम्न प्रगति को दर्शाते है । उन्होंने निर्देशित किया कि शिविर वार स्वयं पहुंचकर इस कार्य में तेजी लाने के प्रयास करें । उन्होंने 100 दिवसीय निक्षय उन्मूलन कार्यक्रम की समीक्षा कर कहा कि टेस्ट करके निक्षय रोगियों को चिन्हित करें एवं जिले में लक्षित 9 सौ 63 फूड टोकरी का वितरण सुनिश्चित करें । इस दौरान उन्होंने कृषि कल्याण विभाग द्वारा उर्वरक , बीज ,कीटनाशक , गुण नियंत्रण प्रगति की समीक्षा की एवं कृषि अधिकारी को लगातार सैंपलिंग कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए । जल जीवन मिशन के अंतर्गत 95  पूर्ण एकल योजनाओं को ग्राम पंचायतों हैंडओवर करने के निर्देश उन्होंने दिए । कलेक्टर डॉ बेडेकर ने बताया कि 25 एवं 27 फरवरी 2025 से जिले में 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाएं प्रारंभ होने वाली है । उन्होंने संबंधित जिला अधिकारियों को निर्देशित कर कहा कि गोपनीय सामग्री भंडारण एवं वितरण के दौरान पर्याप्त सावधानी रखी जाए । इस दौरान उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर इसके लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया जाए एवं सोशल मीडिया पर भी सतत निगरानी रखी जाए । जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी  प्रखर सिंह ने बताया कि 17 फरवरी से 22 फरवरी 2025 तक अलिमको शिविर जनपदवार आयोजित किए जा रहे है उन्होंने सभी जनपद एवं नगरीय निकाय मुख्‍य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित कर अधिक से अधिक हितग्राहियों के निरीक्षण के निर्देश दिए । कलेक्टर डॉ बेडेकर ने सभी तहसीलदारों को निर्देशित कर रबी फसल की गिरदावरी 28 फरवरी 2025 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए । इस दौरान अपर कलेक्टर  वीरेंद्र सिंह बघेल , संयुक्त कलेक्टर सुश्री प्रियांशी भंवर , अनुविभागीय अधिकारी  अर्थ जैन ,  एसआर यादव ,  सीजी गोस्‍वामी , डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री निधि मिश्रा सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे ।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *