best news portal development company in india

विद्यालयों को डिजिटल कंप्यूटर सामग्री वितरण कार्यक्रम का आयोजन

SHARE:

 

बिलाल खत्री

         अलीराजपुर  विघालयों को डिजिटल कंप्यूटर सामग्री वितरण कार्यक्रम का आयोजन कलेक्टर कार्यालय के कलेक्टर सभाकक्ष में जिला कलेक्टर डॉ बेडेकर  की अध्यक्षता में किया गया।  जिले में शिक्षा के क्षेत्र में लगातार नवाचार के प्रयास जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के द्वारा निरंतर किये जा रहे है।  इसी कर्म में अहमदाबाद की एक संस्था फर्म Crest speciality Resin Pvt. Ltd. द्वारा अपने निगमित सामाजिक दायित्व CSR के अंतर्गत जिले के  3, विद्यालयों क्रमशः माध्यमिक विद्यालय सुखी बावड़ी को 5, कन्या मा.वि सोण्डवा को 5 ,एवं हाई स्कूल मथवाड़ को 10 कम्प्यूटर सिस्टम प्रदाय किये गये साथ ही मा .वि सूखी बावड़ी को 7,लाख रुपये कि लागत से निर्मित होने वाला अतिरिक्त कक्ष स्वीकृत किया गया। गौरतलब है कि उक्त अतिरिक्त कक्ष का निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है।  कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित इस कार्यक्रम में जिला कलेक्टर  डॉ. अभय अरविंद बेडेकर, अपर कलेक्टर  वीरेन्द्र सिंह  बघेल एवं crest Resins pvt Ltd की ओर से   कर्नल दुष्यंत सिंह एवं  शर्मिला उपस्थित थी इनके द्वारा उक्त डिजिटल सामग्री का वितरण किया गया। कलेक्टर डॉ बेडेकर ने संस्था का आभार मानते हुए जीवन में मानव मात्र के प्रति हेतु ऐसे कार्यों को निरंतर रखने की आह्वान किया। कार्यक्रम में सहायक आयुक्त  संजय परवाल, एडीपीसी एवं संस्थाओं के शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे। उक्त जानकारी सहायक आयुक्‍त द्वारा दी गई।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *