
जिला ब्यूरो इक़बाल खत्री
खरगोन। जिला स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन गत दिवस स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार किया गया। आदित्य विद्या विहार खंडवा रोड खरगोन में आयोजित जिला स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला शिक्षा अधिकारी शैलेंद्र कुमार कानूडे और आदित्य विद्या विहार के डायरेक्टर अनिल रघुवंशी के आतिथ्य में किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य आदित्य विद्या विहार अमन सचान, क्रीडा निरीक्षक हबीब बेग मिर्जा, जितेंद्र हिरवे, झबर सिंह मंडलोई भी उपस्थित थे।
जोश जज्बे और जुनून से लवरेज तीरंदाजों ने हाथ में तीर और कमान उठाकर एकाग्रता के साथ लक्ष्य को भेदने की कोशिश की। सभी का एक ही उद्देश्य था टारगेट के बीचों बीच पीले सर्कल के ऊपर निशान लगे और इसमें कई तीरंदाज सफल हुए।
प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी शैलेंद्र कुमार कानुडे ने कहा कि तीरंदाजी विद्या में एकाग्रता, बल और बुद्धि तीनों का एक साथ समावेश होता है, जो विद्यार्थी एकाग्रता के साथ टारगेट पर निशाना साधते हैं वह अवश्य सफल होते हैं। आज आप जिला स्तर पर खेल रहे हैं आपको अपना लक्ष्य राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाकर प्रतिदिन प्रेक्टिस करना चाहिए। इस अवसर पर आदित्य विद्या विहार के डायरेक्टर अनिल रघुवंशी ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में खेल अत्यंत आवश्यक है। खिलाड़ी शारीरिक रूप से तो मजबूत होते ही हैं मानसिक रूप से भी तेज होते हैं। जो विद्यार्थी खेलों से जुड़े होते हैं, उनमें अनुशासन और एकता के साथ-साथ अच्छे संस्कार भी आते हैं।
जिला स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में आदित्य विद्या विहार इंटरनेशनल स्कूल कसरावद रोड खरगोन, श्री कंवर तारा पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल मंडलेश्वर, मां शरणम हाई स्कूल कौड़िया सीटोंका, गोकुलदास पब्लिक स्कूल खरगोन, बाल शिक्षा निकेतन खरगोन, विनय बाल मंदिर खरगोन और आयोजक विद्यालय आदित्य विद्या विहार खंडवा रोड खरगोन के 70 से अधिक खिलाड़ियों ने 14, 17 एवं 19 आयु वर्ग में सहभागिता की। इस अवसर पर खेल शिक्षक यज्ञ दत्त वर्मा, दुर्गेश ठाकुर, सावन मंडलोई, सेवकराम बडोले, अन्नपूर्णा सिकरवार, चेतना मानुकर, पंकज सिंगाड, इकबाल खान आदि खेल प्रशिक्षक उपस्थित थे।