
जिला ब्यूरो इक़बाल खत्री
खरगोन। भीकनगांव सेक्टर अजनगाव क्रमांक 4 कोदला जागीर नवांकुर सखी-हरियाली यात्रा का आयोजन किया गया। मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के नवांकुर सखी हरियाली यात्रा में सम्मिलित नवांकुर सखियों द्वारा कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा विधि विधान से ग्राम पंचायत कोदला जागीर पंचायत के पास बावडी का पूजन कर भोलेनाथ मंदिर होते हुए ग्राम भ्रमण कर वापस पंचायत में समापन किया गया। जहां नवांकुर सखी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए परामर्शदाता भागीरथ मुजाल्दे अतिथि का स्वागत किया। ब्लाक समन्वयक कालुसिग मंडलोई नवाकुर सखी को एक एक पौधा दे कर उनको अपने जन्मदिन पर लगाने को कहा और नवांकुर सखी के उद्देश्य को बताया गया तथा सखियो को बीज रोपित पौधे का वितरण किया गया। पर्यावरण संरक्षण में उनकी सतत और सक्रिय भागीदारी की अपेक्षा की।
अभियान का प्रमुख उद्देश्य नारी शक्ति के माध्यम से स्वैच्छिकता के आधार पर पर्यावरण संरक्षण करना है। उल्लेखनीय है कि परिषद द्वारा प्रदेश के 313 विकासखंडों के 1565 सेक्टरों में हरियाली अमावस्या 24 जुलाई से आगामी 05 दिवसों तक नवांकुर सखी हिरयाली यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन के अंतर्गत प्रत्येक सेक्टर में 100 महिलाएं नवांकुर सखी के रूप में पंजीकृत की गई हैं। ये नवांकुर सखियां 11 बीज रोपित एवं अंकुरित पौध रोपित थैलियों के माध्यम से अपने घर की बगिया में पौधे विकसित करेंगे। विकसित पौधों को रोपण लायक होने की स्थिति में एक पेड़ मॉ के नाम अभियान में शासकीय या निजी भूमि में परिवार महत्व के अवसरों पर रोपित किया जायेगा। ये पौधे एक पेड़ मॉ के नाम अभियान में आगामी वर्षों में रोपित होंगे। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जगन्नाथ चौहान, सचिव शियाराम घोसले , विकासखंड समन्वयक कालुसिग मण्डलोई, नवांकुर संस्था अध्यक्ष सुनिता चौहान सचिव, पुजा मुजाल्दे, भारती चौहान, राधेश्याम ,चौहान अखिलेश बारे, दिनेश वास्कले, जितेन वास्कले, शिवम बारे, परामर्शदाता अर्पित जायसवाल, मुकेश राठौर रीना चौहान सजय पिछोडिया, बोन्दरसिह मुजाल्दे उपस्थित रहे ।