best news portal development company in india

धार से “विकसित कृषि संकल्प अभियान” का भव्य शुभारंभ

SHARE:

 

  धार, ब्यूरो चीफ इकबाल खत्री

 भारत सरकार एवं मध्य प्रदेश शासन द्वारा आयोजित “विकसित कृषि संकल्प अभियान” का शुभारंभ दिनांक 29 मई 2025 को जिला धार से किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सरदार सिंह मेडा, अध्यक्ष जिला पंचायत धार रहे।कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा के निर्देशन में यह आयोजन सम्पन्न हुआ।

       मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक चौधरी की उपस्थिति में कृषि एवं संबंधित विभागों जैसे कृषि विभाग, आत्मा परियोजना, कृषि विज्ञान केन्द्र धार के वैज्ञानिक, आईसीएआर के वैज्ञानिक, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक, पशुपालन, कृषि अभियांत्रिकी, कृषि उपज मंडी सचिव, विभिन्न किसान संगठनों के प्रतिनिधि, किसान उत्पादक संगठन एवं प्रगतिशील किसान तथा श्री राजेन्द्र शर्मा उपस्थित रहे।

       शुभारंभ अवसर पर कृषि प्रचार-प्रसार रथ को “चलो खेत की ओर” संदेश के साथ हरी झंडी दिखाकर ग्राम पंचायतों की ओर रवाना किया गया। रथ पूर्व निर्धारित रूट चार्ट अनुसार तीन दलों के साथ रवाना हुआ।

       इसी प्रकार कृषि विज्ञान केन्द्र मनावर से अन्य तीन दलों ने कृषि रथ को हरी झंडी दिखाकर ग्राम पंचायतों की ओर प्रस्थान किया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री अजय पाटीदार, जनपद अध्यक्ष श्रीमती रुखमा रवि मुवेल, जिला पंचायत सदस्य श्री कपिल सोलंकी तहसीलदार श्री कुणाल अवास्या, राज्य स्तरीय कृषि विश्वविद्यालय के प्रमुख एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. धार्वेन्द्र सिंह, अनुविभागीय कृषि अधिकारी मनावर श्री ज्ञानसिंह सोलंकी, सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी मनावर श्री बसंत कुमार खंडवाये तथा अन्य विभागीय अधिकारी एवं कृषि वैज्ञानिक उपस्थित रहे।इस अभियान के माध्यम से किसानों को नवीन/उन्नत कृषि तकनीक, योजनाओं और नवाचारों की जानकारी गाँव-गाँव तक पहुंचाने का लक्ष्य है।

विश्व तंबाकू निषेध दिवस 2025 पर धार जिले में होंगे जन-जागरूकता कार्यक्रम

धार, 29 मई 25/आगामी शनिवार, 31 मई 2025 को “विश्व तंबाकू निषेध दिवस” के अवसर पर जिला तंबाकू नियंत्रण समिति, सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन विभाग तथा लोक स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जन-जागरूकता से जुड़ी विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जाएँगी। यह आयोजन कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा के मार्गदर्शन में जिला मुख्यालय सहित संबंधित स्थानों पर किया जाएगा।

     संयुक्त कलेक्टर श्री जगदीश मेहरा ने बताया कि इस वर्ष विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा निर्धारित विषय “आकर्षण का पर्दाफाश-तंबाकू और निकोटीन उत्पादों पर उद्योग की रणनीति का खुलासा करना ‘’ है । इस विषय के अंतर्गत युवाओं को तंबाकू उद्योग की भ्रामक प्रचार रणनीतियों के प्रति जागरूक किया जाएगा।

कार्यक्रम के अंतर्गत जन-जागरूकता संगोष्ठी, नुक्कड़ नाटक एवं पोस्टर प्रदर्शनी, शपथ ग्रहण समारोह, चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता, डॉक्यूमेंट्री फिल्म स्क्रीनिंग तथा निःशुल्क परामर्श और सहायता केंद्र स्थापित किए जाएंगे।

जिला स्तर पर यह आयोजन तंबाकू सेवन से होने वाले गंभीर स्वास्थ्य खतरों की जानकारी देने और तंबाकू मुक्त समाज के निर्माण हेतु नागरिकों को प्रेरित करने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण प्रयास होगा।जनभागीदारी को प्रोत्साहित करने हेतु समिति ने आमजन से अपील की गई है कि वे इन गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता करें और तंबाकू के विरुद्ध इस अभियान को सफल बनाएं।तंबाकू छोड़ने हेतु भारत सरकार की नि:शुल्क हेल्पलाइन 1800 112 356 है।

श्रमोदय आदर्श आई.टी.आई., भोपाल में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ

     धार, 29 मई 25/    म.प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल द्वारा स्थापित श्रमोदय आदर्श आई.टी.आई. भोपाल में मण्डल अंतर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों तथा उनके आश्रित परिवार के सदस्यों को निःशुल्क आवासीय कौशल प्रशिक्षण प्रदाय किया जाता है।

        श्रम पदाधिकारी धार ने बताया कि श्रमोदय आदर्श आई.टी.आई. भोपाल में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में प्रशिक्षणार्थियों के प्रवेश हेतु संचालनालय, कौशल विकास विभाग, मध्यप्रदेश द्वारा प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। प्रवेश प्रक्रिया से संबंधित विवरण, संचालित पाठयक्रम एवं उनकी अवधियों के संबंध में प्रचार-प्रसार हेतु प्रशिक्षण अधिकारी  प्रकाश गिरवाल एवं कमलेश रैकवार द्वारा श्रम विभाग की उपस्थिति में नगर पालिका परिषद धार के सभाकक्ष में एवं निर्माणाधीन सी.एम. राईज स्कूल भवन में निर्माण श्रमिको को उक्त संबंध में प्रस्तुति के माध्यम से जानकारी दी गई। पात्र आवेदक www.dsd.mp.gov.in के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन कर सकते है।

NADCP अन्तर्गत PPR टीकाकरण का द्वितीय चरण कार्यकम 27 जून तक चलेगा

        धार, 29 मई 25/   NADCP अन्तर्गत PPR टीकाकरण का द्वितीय चरण कार्यकम 28 मई से प्रारंभ होकर 27 जून तक चलेगा। उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं ने समस्त बकरी, भेंड पशुपालकों से कहा  है कि वे पशुपालन विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों से अपने-अपने पशुओं का टीकाकरण करवाये एवं चाही गई जानकारी उपलब्ध करवाने में सहयोग प्रदान करे। “उपचार करवाने से अच्छा है बीमारी की रोकथाम करवाना “

विभिन्न ट्रेडों मे प्रवेश प्रारंभ

      धार, 29 मई 25/   शासकीय आई टी आई धार में सत्र 2025 के लिये प्रवेश हेतु पंजीयन प्रारंभ कर दिये गये है। इच्छुक उम्मीदवार आनलाइन सेन्टरों पर या स्वयं www.dsd.mp.gov.in के माध्यम से अपना पंजीयन एवं च्वाइस फीलिंग भी कर सकते है। पंजीयन एवं च्वाइस फीलिंग की अन्तिम तिथि 31 मई  निर्धारित है। शासकीय आई टी आई धार में भी जानकारी एवं पंजीयन सुविधा प्रारंभ है, जिससे  केवल पोर्टल शुल्क भुगतान कर फार्म भर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आईटीआई धार के सम्पर्क नम्बर 9424855557-9009767675 पर सम्पर्क कर सकते हैं। यह जानकारी संस्था प्राचार्य द्वारा दी गई है।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *