
धार ब्यूरो चीफ इकबाल खत्रीकुक्षी
- 02) आरोपी विरेन्द्र पचाया को अलीराजपुर से किया गिरफ्तार
- 03) आरोपी XUV कार से अंग्रेजी शराब का कर परिवहन कर रहे थे
दिनांक 09/07/2023 को थाना कुक्षी में अपराध क्रमांक 499/2023 धारा 34(2),42 म.प्र. आबाकरी एक्ट का प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई। प्रकरण के फरार आरोपी विरेन्द्र पिता इडला पचाया जाति भील निवासी सेमलपाटी अलीराजपुर का घटना दिनांक से लगातार फरार होकर अपनी फरारी गुजरात, अलीराजपुर में अलग अलग स्थानों में रहकर फरारी काट रहा है। जिनकी गिरफ्तारी के लगातार प्रयास किये गये थे।
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए श्रीमान उप पुलिस महानिरीक्षक /पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय धार श्री गितेश गर्ग एवं अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस) कुक्षी श्री सुनिल गुप्ता के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी कुक्षी राजेश यादव के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई।
गठित टीम को मुखबिर तंत्र व तकनीकी साक्ष्य एकत्र कर टीम को अलीराजपुर भेजा गया। टीम के द्वारा अलग अलग स्थान से फरार आरोपी विरेन्द्र पिता इडला पचाया जाति भील उम्र 32 साल निवासी सेमलपाटी अलीराजपुर को सेमलपाटी कोर्ट के पास से गिरफ्तार किया गया है।
इस उल्लेखनीय सफलता में निरीक्षक राजेश यादव, उप निरीक्षक अनुप बघेल, ASI गोरी शंकर सोलंकी, प्रआर. 839 दीपेन्द्र डावर, प्रआर. 866 खेमचन्द्र पाल, महिला आर. किरण निंगवाल का विशेष योगदान रहा है। श्रीमान उप महानिरीक्षक / पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह द्वारा टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई