best news portal development company in india

हिंदू नव वर्ष पर निकलेगा विशाल चल समारोह

SHARE:

गुड़ी पड़वा पर  घर-घर भगवा के साथ प्रतिदिन रात्रि में होगी  श्री शिव महापुराण कथा।

मांगीलाल वर्मा

नानपुर

        चैत्र शुक्ल गुड़ी पड़वा रविवार को हिंदू नव वर्ष गुड़ी पड़वा पर नानपुर में विविध आयोजन हो रहे हैं। मां कालिका मंदिर परिसर में संगीतमय श्री शिव महापुराण का आयोजन भी होगा ,साथ ही इसी दिन विशाल चुनरी कलश यात्रा ग्राम के प्रमुख मार्ग से निकाली जाएगी। 

       मां कालीका मंदिर समिति के पंडित कमलेश नगर एवं पंडित अंतिम त्रिवेदी ने बताया कि दिनांक 30 मार्च रविवार को प्रातः 8:00 बजे पथवारी माता मंदिर से विशाल कलश यात्रा निकाली जाएगी ।उक्त यात्रा में ढोल ताशा व बैंड बाजे,पुष्प वर्षा के साथ बग्घी पर शिव महापुराण कथा के प्रवक्ता पंडित श्री अंकित जी शर्मा खरगोन के साथ महापुराण की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी ।जिसमें माता बहने कलश धारण कर नृत्य करते हुए चलेगी। 

     साथ ही प्रतिदिन शतचंडी पाठ अनुष्ठान भी पांच ब्राह्मणों द्वारा मंदिर परिसर में किया जाएगा ।

 4 अप्रैल शुक्रवार को प्रति वर्ष अनुसार विशाल कन्या भोज के आयोजन के साथ 6 अप्रैल रविवार को सत चंडी यज्ञ भी होगा। 

शिव महापुराण के मुख्य जजमान नटवरलाल बाबूलाल वाणी एवं समस्त रामासा परिवार रहेगा। 

        गुड़ी पड़वा को लेकर नगर में अभूतपूर्व उत्साह नजर आ रहा है। घर-घर भगवा और तोरण सजाए जा रहे हैं। एक दिन पूर्व ही श्री मद देवी भागवत कथा समिति एवं सभी धर्म प्रेमी जनता घर-घर जाकर गुड़ी पड़वा और महापुराण में सम्मिलित होने का न्योता दे रहे हैं।सुबह से ही इस विशाल कलश शोभायात्रा में सैकड़ो की संख्या में एक परिधान के साथ महिलाएं और पुरुष सम्मिलित होंगे ।इसके लिए नगर में हर स्थल पर स्वागत द्वार बनाकर जलपान एवं अन्य व्यवस्था ग्रामीणों ने की है। प्रतिदिन रात्रि 7:30 से 11:00 तक शिव महापुराण की कथा का विश्राम 5 अप्रैल को होगा और 6 अप्रैल को शतचंडी यज्ञ आयोजन के साथ समापन होगा। इस संगीतमय शिव महापुराण के लिए श्रीमद् देवी भागवत कथा समिति द्वारा नागपुर तथा आसपास के क्षेत्र में आमंत्रण बड़ी संख्या में दिए गए हैं। साथ ही मां कालिका मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य भी हो रहा है, उसको लेकर भी ग्रामीणों में काफी उत्साह नजर आया है। मंदिर से जुड़ी सभी समिति के सदस्य कमलेश वाणी,प्रकाश वाणी ,गजानन माली, घनश्याम माली ,राहुल वाणी, कैलाश राठौर, राकेश राठौर ,कैलाश वर्मा,ललित माली आदि ने नव वर्ष पर निकलने वाले चल समारोह सहित शिव महापुराण कथा में पधारने का आव्हान सभी से किया है।कथा स्थल पर व्यापक तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *