best news portal development company in india

अवैध शराब परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही 50 पेटी शराब कीमती 3 लाख 37 हजार रूपये की जप्‍त

SHARE:

 

2 आरोपी गिरफतार एवं 01 वाहन कीमती लाख रूपये का जप्‍त किया गया

संभाग ब्यूरो बिलाल खत्री

         अलीराजपुर जिले के  चांदपुर पुलिस ने दिनांक 13.04.2025 को थाना प्रभारी चांदपुर को मुखबीर ‌द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि अवैध शराब परिवहन करते रीछवी रोड पर चार पहिया वाहन जा रहा है, जिस पर थाना प्रभारी चांदपुर एवं उनकी अधीनस्‍थ टीम के द्वारा मुखबीर द्वारा बताये मार्ग ग्राम रीछवी जामला वेरी फलिया कच्‍चे मार्ग पर पहुंचकर नाकेबंदी की गई,  तभी पुलिस टीम को सफेद रंग की मैक्‍स वाहन आते हुये दिखाई दिया, जिसे पुलिस टीम के द्वारा रोककर वाहन चालक का नाम पता पूछते अपना नाम दिनेश पिता जुवानसिंह मण्‍डलोई 30वर्ष, निवासी ग्राम दीपा की चौकी माफीदार फलिया को होना बताया तथा वाहन चाल के साथ बैठे एक अन्‍य व्‍यक्ति का नाम पूछते कालू पिता डूडला सिंगाड 45 साल, निवासी दीपा की चौकी का होना बताया। वाहन मे सवार दोनों व्‍यक्तियों को उतारकर मैक्‍स वाहन क्रमांक जीजे 07, एन, 5548 की तलाशी लेनें पर वाहन मे गोवा व्‍हीस्‍की की 50 शराब पेटीयां 450 बल्‍क लीटर कीमती 3,37,500 रूपये की होना पाई गई। 

        उक्‍त शराब के संबंध में जानकारी प्राप्‍त करते दोनों ने कोई संतोषप्रद जवाब नही दिया। पुलिस टीम के द्वारा मैक्‍स वाहन कीमती 5 लाख रूपये एवं अवैध शराब जप्‍त करते हुये वाहन चालक दिनेश पिता जुवानसिंह मण्‍डलोई 30वर्ष, तथा वाहन चालक के साथी कालू पिता डूडला सिंगाड 45 साल, निवासी दीपा की चौकी को पुलिस अभिरक्षा मे लेकर थाना चांदपुर मे  अपराध क्रमांक 54/2025, धारा 34(2),36, 46 आब. एक्ट का पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया। 

        पुलिस अधिक्षक राजेश व्यास ने बताया कि अवैध शराब के विरूद्ध अलीराजपुर की लगातार निगाह बनी होकर लगातार कार्यवाही की जा रही है। थाना चांदपुर क्षैत्रान्‍तर्गत की गई कार्यवाही मे थाना प्रभारी उप निरीक्षक दिलीप चंदेल, सउनि समीर खान, प्रआर नीलेश पाल, प्रआर पप्‍पू डामोर, प्रआर राधेश्‍याम, प्रआर दिलीप, प्रआर प्रताप, आर दिनेश भवेल, आर सुनिल, आर दिनेश, आर भारत एवं सैनिक यशपाल का सराहनीय योगदान रहा है।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *