best news portal development company in india

ट्रको को रोक कर लूट करने वाली गैंग को खरगोन पुलिस ने पकड़ा

SHARE:

इक़बाल खत्री 

लूट की सूचना मिलने पर पुलिस के तत्काल एक्शन से मौके पर ही पकड़ाये आरोपी

लूट करने वाले 05 आरोपीयो को किया गिरफ्तार 

एबी रोड पर राहगीरों की गाड़ियों व ट्रको को रोक दे रहे थे लूट की घटना को अंजाम

आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने ट्रक ड्राइवर से लूटे 14700 रुपए नगदी, मोबाईल एवं घटना मे प्रयुक्त की गई बैलेनो कार कीमत 8 लाख रुपये की जप्त।

ट्रक ड्राइवर से लूट करने से पहले एक और ट्रक पर डंडों व पत्थरों से हमला कर रोकने का किया था प्रयास जिसकी सूचना पर तत्काल पुलिस पहुंची घटनास्थल पर।

            खरगोन। पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इन्दौर (ग्रामीण) अनुराग एवं उप पुलिस महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन सिद्धार्थ बहुगुणा के द्वारा जिला खरगोन में लूट एवं अन्य सम्पत्ति संबंधी अपराधो की घटनाओ की पतारसी एवं अंकुश लगाने के निर्देश दिये गये थे । वरिष्ठ अधिकारियो से प्राप्त निर्देर्शो के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीना के निर्देशन व अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) भापुसे नरेंद्र रावत, अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमति शकुन्तला रुहल के मार्गदर्शन मे जिला खरगोन के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । इसी तारतम्य मे थाना महेश्वर की चौकी काकड़दा पर लूट की घटना के 05 आरोपियों को गिरफ्तार करने मे बड़ी सफलता मिली।

            दिनांक 12.04.2025 को देर रात्री थाना महेश्वर चौकी काकड़दा पर सूचना प्राप्त हुई कि, ग्राम बाकानेर मे नए आगरा-मुंबई हाईवे रोड की थ्री लेन पर नए ओव्हरब्रिज से करीबन 200 मीटर पहले रोड किनारे 03-04 व्यक्ति खडे थे जिन्होने मेरे ट्रक को रोकने की कोशिश की लेकिन मैने ट्रक नहीं रोका तो उन्होने मेरे ट्रक पर पत्थर मारे जो मेरे ट्रक के सामने वाले काँच और कंडक्टर साईड वाले काँच मे लगे जिससे दोनो काँच फूट गए । मैने ट्रक को आगे रोका तो वह सभी व्यक्ति मेरी तरफ आने लगे उनके पास एक नीले रंग की बलोनो कार जिसका नंबर MP09AG8816 भी वही रोड किनारे खडी थी। बदमाशो को मेरी तरफ आता देख मै ट्रक लेकर वहाँ से भाग आया और रिपोर्ट करने चौकी पर आया हूँ । फरियादी की सूचना पर अपराध क्रमांक 131/25 धारा 324 (2), 296, 115 (2) बीएनएस का पंजीबद्ध किया गया ।

            वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा एबी रोड पर ट्रक रोकने की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीना के निर्देशन व अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) भापुसे  नरेंद्र रावत, अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमति शकुन्तला रुहल, एसडीओपी मंडलेश्वर मनोहर गवली के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी महेश्वर निरीक्षक जगदीश गोयल व चौकी प्रभारी काकड़दा उनि. मिथुन चौहान के नेतृत्व मे पुलिस टीम का गठन कर आरोपीयो की तलाश पतारसी के लिए तत्काल घटना स्थल के लिए रवाना किया गया । पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचते ही फरियादी के बताए स्थान पर पेट्रोलिंग की व बताए अनुसार संदिग्ध व्यक्ति व संदिग्ध कार की सर्चिंग की जा रही थी ।

सर्चिंग के दौरान चौकी काकड़दा पर एक और अन्य फरियादी ट्रक ड्राइवर ने सूचना दी कि, ग्राम काकडदा दरगाह के पास आगरा-मुंबई हाईवे रोड पर मुंबई से इंदौर की ओर जाने वाली लेन में एक बलेनो कार चालक ने मेरे ट्रक को ओव्हरटेक करके कार पलटाकर मेरे ट्रक के सामने अडा दी तो मुझे ट्रक रोकना पड़ा कार में से 03-04 लडके जिनकी उम्र करीबन 25-30 साल होगी, उतरकर मेरे ट्रक में दोनो तरफ के दरवाजे खोलकर चढ़ गए जिसमे से एक काले रंग की टीशर्ट पहने आदमी ने मुझे बिना बोले मुँह पर मुक्के मारे और फिर बोला कि तेरे पास जितने भी पैसे है निकाल कर दे दे नही तो तुझे यही मारकर फेंक देंगे । उसके साथ के आए दो व्यक्तियों ने मेरे जेब से पर्स निकाल लिया जिसमे करीब 14700/- रुपये नगदी व मेरा मोबाईल लूट लिया इस दौरान उन्होंने मुझसे हाथ मुक्को व डंडे से मारपीट की जिससे मुझे दाहिनी आंख के उपर, चेहरे पर, सिर मे, मुँह व दाँतो पर चोटे आई है बलेनो कार का नंबर MP-09-AG-8816 है । फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 132/25 धारा 309(4), 309(6) 126,127 बीएनएस का पंजीबद्ध किया गया । 

प्राप्त उपरोक्त दोनों घटनाओ मे समानता होने पर पेट्रोलिंग कर रही पुलिस टीम को इस सूचना से भी अवगत कराया गया व आरोपियों की संभावना ग्राम काकडदा दरगाह के पास आगरा-मुंबई हाईवे रोड पर होने की पाई गई । पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची जहां पेट्रोलिंग के दौरान एबी रोड पर कुछ संदिग्ध व्यक्ति जिनके हाथ मे पत्थर व डंडे थे व संदिग्ध बैलेनो कार दिखाई दी । पुलिस की गाड़ी को आता देख मौके पर 06 संदिग्ध व्यक्ति भागते दिखाई दिए जिनका पुलिस टीम ने पीछा किया व 05 आरोपियों को पकड़ा व एक व्यक्ति मौके से भाग निकला ।

पुलिस टीम ने मौके पर पकड़े पांचों व्यक्तियों से उनका नाम पता पूछने पर उन्होंने अपने नाम *1. मनोज पिता कारूलाल पटेल उम्र 25 साल निवासी ग्राम धावद थाना गांधीसागर जिला मंदसौर, 2. पप्पू पिता केदार उम्र 27 साल निवासी ग्राम धावद थाना गांधीसागर जिला मंदसौर, 3. मोतीलाल पिता मानशंकर उर्फ मान्या हरमोर उम्र 28 साल निवासी ग्राम वरवासामापी थाना साबला जिला डोंगरपुर राजस्थान, 4. सुरेंद्र पिता गोपाल उम्र 20 साल निवासी ग्राम प्रेमपुरिया थाना गांधीसागर जिला मंदसौर, 5. हरिओम पिता लक्ष्मीनारायण जोशी उम्र 21 साल निवासी ग्राम प्रेमपुरिया थाना गाँधीसागर जिला मंदसौर का होना बताया । पकड़े गई पांचों व्यक्तियों से एबी रोड पर आने के संबंध मे पूछने पर कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया पुलिस टीम ने बलेनो गाड़ी का नंबर देखने पर फरियादी के द्वारा बताए नंबर ही होना पाया गया । पुलिस टीम ने आरोपियों से सख्ती, बारीकी व मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर उन्होंने उक्त घटनाओ को कारित करना स्वीकार किया । 

पुलिस टीम ने आरोपीयो के कब्जे से फरियादी का लूटे हुए नगदी राशि 14,700/- रुपये व एक मोबाईल, लूट करने मे प्रयोग किए गए डंडे व परिवहन मे उपयुक्त बलेनो कार को नियमानुसार विधिवत जप्त कर आरोपियों को न्यायालय मे पेश किया गया । 

उक्त प्रकरण मे एसडीओपी मंडलेश्वर मनोहर गवली के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी महेश्वर निरीक्षक जगदीश गोयल के नेतृत्व मे चौकी प्रभारी काकड़दा उनि. मिथुन चौहान, उनि प्रवीण निकुम, प्रआर प्रकाश मोरे, प्रआर अमर सिंह सोलंकी, आर अर्पित सिंह चौहान, आर आशीष भायल, आर  अमर मानवे, आर विजय धनगर, आर अजय राठौड़ व थाना के अन्य स्टाफ का विशेष योगदान रहा ।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *