best news portal development company in india

खेल केवल मनोरंजन नहीं, कँरियर का सशक्त माध्यम भी है

SHARE:

इक़बाल खत्री 

        खरगोस ।खेल एवं युवा कल्याण विभाग म. प्र. शासन की खेलों बढ़ो अभियान योजना युवाओं को खेलों से जोड़ने के लिए पुरे मध्यप्रदेश में चलाईं जा रहीं हैं। खरगोन में भी जिला खेल अधिकारी पवी दुबे के मार्गदर्शन में 15 अप्रैल को शहर की सेंथ जूद हायर सेकेण्डरी स्कूल में लगभग 450 छात्र छात्राओं के साथ खेलों बढ़ो अभियान योजना का सेमिनार का आयोजन किया गया।

        विभाग के बास्केटबॉल कोच उच्छमसिंह रावत ने अपने खेल की जानकारी दी। हाँकी कोच राकेश अंथनकर ने हाँकी खेल के क्षेत्र में कई ने नाम रोशन कर शासन की खेल एकेडमी में चयनित हो कर खरगोन जिले को गौरवान्वित किया। विभाग के योग गुरु भानुप्रताप दंसौदी ने योग प्राणायाम आसन की जानकारी दी एवं छात्र छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि वर्तमान में खेलों से जुड़कर अनेक खेल विकल्प भी उपलब्ध है।

        ब्लॉक समन्वयक जितेन्द्र हिरवे ने छात्रों को विभाग की विभिन्न योजनाओं एवं खेलों में उपलब्ध करियर विकल्पों की विस्तृत जानकारी दी गई एवं खेलों के माध्यम से न केवल शारीरिक और मानसिक विकास होता है, बल्कि युवाओं को राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का मंच भी प्रदान करता है। कार्यक्रम में स्कूल प्राचार्य सिस्टर ट्रीसा, खेल शिक्षक जोसपाल, मुकेश जायसवाल, राजेन्द्र चौहान दीपक चोरे शिक्षक शिक्षिका आदि उपस्थित थे।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *