best news portal development company in india

पत्रकारो के खिलाफ फेसबुक सोशल मीडीया पर अनर्गल टिप्पणी करने वाले व्यक्ति अर्पित सिह पवार के खिलाफ कार्यवाही को लेकर पत्रकारो ने एसपी को सौपा ज्ञापन

SHARE:

बिलाल खत्री

     अलीराजपुर जिला मुख्यालय पर रहने वाले एक व्यक्ति अर्पित सिह पंवार के द्वारा सोशल मीडीया फेसबुक पेज पर जिले के पत्रकारो के खिलाफ अनर्गल टिप्पणी की गई जिसको लेकर जिले के पत्रकारो मे आक्रोश व्यक्त है जिला मुख्यालय के पत्रकारो ने स्थानीय डाक बंगले पर एक बैठक आयोजित कर दोषी व्यक्ति अर्पित सिह पंवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने को लेकर चर्चा की उसके बाद सभी पत्रकार एक साथ  एसपी कार्यालय पहुंचे ओर एसपी राजेश व्यास को पुरे घटना क्रम से अवगत कराकर अर्पित सिह के खिलाफ कार्रवाई को लेकर एक आवेदन दिया पत्रकारो का कहना है की अर्पित सिह ओर किसी पत्रकार से उसका निजी झगडा है तो उसे अपने तरीके से निपटे उसमे जिले के पत्रकारो के खिलाफ लिखना सही नही है जिस तरीके से अर्पित सिह ने अलीराजपुर जिले की मीडीया के खिलाफ आरोप लगाये है उससे पत्रकारो की छवी धूमिल हुई है इस तरीके से मीडीया के खिलाफ सोशल मीडीया पर लिखने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाए 

क्या है आवेदन मे

आवेदन मे लिखा गया की सोशल मीडीया के फेशबुक पेज पर अलीराजपुर के अर्पित सिह पंवार व्यक्ति द्वारा अलीराजपुर जिले के पत्रकारों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है। जिसमें उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि नकली पत्रकार जिले में खुलेआम दादागिरी कर रहे हैं अधिकारियों, नेताओं, जनता को ब्लैकमेल करने का काम कर रहे हैं, लेकिन सबसे बड़ा सवाल है – पुलिस कार्रवाई क्यों नहीं करती.महोदय, उक्त अर्पित सिंह पवार द्वारा उक्त पोस्ट सार्वजनिक रूप से सोशल मीडिया पर डालते हुए पूरे पत्रकार साथियों को अपमानित करने का निंदनीय कृत्य किया।यदि अर्पित सिंह पवार को या उनके किसी साथी तो किसी पत्रकार ने ब्लैकमेल किया हो या कोई डिमांड की हो या कोई घटना हुई हो तो इन्हें संबंधित पत्रकार का नाम लिख कर उसे मय सबूत सार्वजनिक करना चाहिए, इस तरह पूरी पत्रकार साथियों को इस तरह बदनाम करने का अधिकार इन्हें किसने दिया।

अर्पित सिंह पवार यह साबित करे कि पत्रकारों के विषय पर इस तरह की आपत्तिजनक टिप्पणी करने का उसे अधिकार किसने दिया, 

इसके आगे उसने लिखा कि ये लोग कैमरा और माइक लेकर लोगों की इज्ज़त, व्यवसाय और मानसिक शांति पर हमला कर रहे हैं, वहीं ये नकली पत्रकार खुलेआम दादागिरी दिखा रहे हैं,कोई रोकने वाला नहीं। 

हमारी माँग है कि पुलिस ऐसे व्यक्ति पर तत्काल और सख़्त कार्रवाई करे

   हम सभी पत्रकार भी चाहते हैं कि यदि कोई फर्जी पत्रकार है जो किसी को ब्लैकमेल कर रहा हो तो उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए, किंतु इस तरह पूरे पत्रकारों को संबोधित  करते हुए इस तरह अपमानजनक टिप्पणी करना बेहद निंदनीय एवं कार्यवाही योग्य है।श्रीमान जी अलीराजपुर जिले के पत्रकार अब और चुप नहीं बैठेंगे सच को सामने लाकर ही रहेंगे। इस प्रकार से अलीराजपुर जिले के पत्रकारों को खुलेआम अर्पित सिंह पवार के द्वारा बदनाम किया गया। जिससे पत्रकारों की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है।

श्रीमान जी यदि अर्पित सिंह पवार की किसी से दुश्मनी है तो वह नाम लेकर लिखे पूरे पत्रकार को क्यों टारगेट किया जा रहा है।

  श्रीमान जी से निवेदन हे कि अर्पित सिंह पवार के खिलाफ कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जाए। इस दोरान आवेदन देते समय पत्रकार आशीष अगाल, गोविन्‍दा गुप्ता,राकेश चौहान, मनीष अरोडा,रफिक कुरैशी,आशीष वाणी,सजय वाणी,गौरव मैलाना, मुस्तकिल मुगल,इरफान खान, इरशाद मंसुरी, फिरोज पठान सहीत पत्रकार साथी मोजुद थे।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *