best news portal development company in india

सामूहिक विवाह आयोजन में हर स्तर पर सभी व्यवस्थाएं गंभीरता से पूर्ण की जाएं – कलेक्टर प्रियंक मिश्रा

SHARE:

 

      धार ब्यूरो चीफ इकबाल खत्री

         वर्तमान में भीषण गर्मी का दौर चल रहा है और  उमरबन में आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह आयोजन में हजारों की संख्या में जोड़े और उनके परिजन सम्मिलित होंगे ।उनके स्वास्थ्य और सुविधा का पूरा दायित्व प्रशासन का है, अतः हर स्तर पर सभी व्यवस्थाएं गंभीरता से पूर्ण की जाएं ।पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था की जाए और विभिन्न स्थानों से आ रहे  वाहनों में ओ आर एस सहित आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करें। उक्त निर्देश कलेक्टर प्रियंक मिश्रा द्वारा उमरबन में 30 तारीख को आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह समारोह कार्यक्रम स्थल के निरीक्षण के दौरान दिए। श्री मिश्रा ने आकस्मिक घटनाओं से निपटने हेतु आवश्यक तैयारियां रखने के निर्देश भी दिए ।गर्मी के मौसम को देखते  हुए खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता का निरंतर परीक्षण किया जाए । कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कलेक्टर द्वारा पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया ।श्री मिश्रा ने हेलीपेड,पार्किंग,जन सुविधा आदि व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण करते हुए आवश्यक तैयारियां समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।समीक्षा एवम् अवलोकन के दौरान सीईओ जिला पंचायत अभिषेक चौधरी,  एडीएम अश्विनी रावत,संयुक्त कलेक्टर जगदीश मेहरा,एसडीएम श्रीमती रोशनी पाटीदार और श्रीमती आशा परमार ,प्रमोद गुर्जर सहित जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारी और जिला प्रमुख उपस्थित रहे।

  बाल विवाह के खिलाफ धार जिले में महत्वपूर्ण कदम

धार 27 अप्रैल 2025/

       महिला एवं बाल विकास विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार धार जिले में बाल विवाह के खिलाफ हमारी मुहिम को महत्वपूर्ण सफलता मिली है। अभी तक के संपूर्ण धार जिले में 13 बाल विवाह होने से रोके गए हैं।

अक्षय तृतीया की तैयारी

अक्षय तृतीया के अवसर पर, हम बाल विवाह के खिलाफ विशेष अभियान चलाने की तैयारी कर रहे हैं। हमने ब्लॉक लेवल पर परियोजना अधिकारियों को बाल प्रतिषेध अधिकारी के रूप में घोषित किया है। सभी परियोजनाओं में उड़ान दस्ते रहेंगे, जो बाल विवाह के मामलों पर निगरानी रखेंगे।

जागरूकता और सत्यापन

हमने समस्त सम्मेलन किए जाने के जोड़े के दस्तावेज का सत्यापन करने का निर्णय लिया है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कहीं भी नाबालिग लड़का या लड़की न हो।

कंट्रोल रूम और निगरानी

कंट्रोल रूम के माध्यम से शिकायतों की निगरानी रखी जा रही है। कंट्रोल रूम नंबर और मोबाइल नंबर निम्नलिखित हैं:

कंट्रोल रूम नंबर: जिला धार पर स्थापित

मोबाइल नंबर: श्री बलराम ठाकुर 98263 94433

श्री करण भंवर 7869984294

बाल विवाह मुक्त भारत पॉर्टल

भारत सरकार द्वारा बनाए गए बाल विवाह मुक्त भारत पॉर्टल पर सभी हुए बाल विवाह की एंट्री की जा रही है। साथ ही, बाल विवाह रोकने हेतु किए गए जागरूकता और शपथ कार्यक्रमों को भी पोर्टल पर दर्शाया जा रहा है।

       हमारा अभियान बाल विवाह के खिलाफ जारी रहेगा। हमें उम्मीद है कि हमारे प्रयासों से बाल विवाह के मामलों में कमी आएगी। हम सभी से अपील करते हैं कि वे हमारे साथ जुड़ें और बाल विवाह के खिलाफ इस मुहिम में हमारी मदद करें।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *