best news portal development company in india

खरगोन पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले मे फरार चल रहे आरोपी को किया गिरफ्तार

SHARE:

 

 

इक़बाल खत्री 

 वर्ष 2024 से आरोपी चल रहा था फरार,

प्रकरण मे 02 आरोपियों को पुलिस पूर्व मे कर चुकी है गिरफ्तार,

    खरगोन । पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा के द्वारा जिला खरगोन में लंबित पंजीबद्ध प्रकरणों मे फरार चल रहे आरोपियों की तलाश पतारसी व शीघ्र से शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देश दिये गये थे । प्राप्त निर्देशों के परिपालन मे अति. पुलिस अधीक्षक खरगोन (शहर) भापुसे नरेंद्र रावत व अति. पुलिस अधीक्षक खरगोन (ग्रामीण) श्रीमति शकुन्तला रुहल के मार्गदर्शन मे समस्त अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) एवं समस्त थाना प्रभारीयों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । इसी क्रम मे पुलिस थाना टीम सनावद ने धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।

     दिनांक 16.05.24 को थाना सनावद पर सूचना प्राप्त हुई थी कि, साईराम ट्रेडर्स प्रोपाईटर अनिल किशोरीलाल मालाकार निवासी सालाखेडी थाना कसरावद के विरुद्ध दिया कि करीबन 150-200 किसानो से डालर चना खरीद कर करोडो रूपये का भुगतान नही किया है अभी तक प्राप्त कुल 152 किसानो के आवेदनों के अनुसार कुल 3,77,11,547 रुपये (तीन करोड सतत्तर लाख ग्यारह हजार पाँच सो सैंतालीस रूपये) की कृषि उपज डालर चना, माह मार्च-अप्रैल-मई मे 15- 20 दिन मे भुगतान करने का बोलकर धोखाधड़ी पुर्वक खरीदा एवं बिना भुगतान किये मण्डी प्रांगण से खरीदी गई कृषि उपज डालर चना लेकर भाग गया । 

    उक्त सूचना पर से थाना सनावद पर अपराध धारा 420 भादवि बढाने धारा 120-बी, 109 भादवि का विवेचना मे लिया गया । विवेचना के दौरान साईराम ट्रेडर्स प्रोपाइटर अनिल पिता किशोरीलाल मालाकार एवं सुनिल पिता किशोरीलाल मालाकर दोनो निवासी ग्राम साला खेडी कसरावद को दिनांक 19.05.24 एवं 21.06.24 को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय पेश किया गया । 

     प्रकरण मे अन्य आरोपी भागीरथ पिता धन्नालाल मालाकार निवासी सालाखेडी घटना दिनांक से ही फरार चल रहा था जिसकी तलाश हेतु पुलिस द्वारा हर सम्भव प्रयास किये किन्तु आरोपी अत्यन्त शातिर होकर अपने पहचान छुपाकर निवास स्थान बदलता रहता है, जिसकी गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी  रामेश्वर ठाकुर के द्वारा गठित टीम द्वारा अथक परिश्रम एवं सतत प्रयास कर आरोपी भागीरथ पिता धन्नालाल मालाकार निवासी सालाखेडी का पता ज्ञात किया एवं आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है । 

     उक्त प्रकरण मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग बड़वाह श्रीमति अर्चना रावत के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी सनावद रामेश्वर ठाकुर के नेतृत्व में उनि चैनसिंह सोलंकी, उनि बहादुरसिंह रावत, सउनि शिवप्रसाद वर्मा, प्रआर. पप्पू कुशवाह, आर. सुमित भदौरिया एवं थाने के अन्य स्टाफ का विशेष योगदान रहा ।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *