best news portal development company in india

अतिवृष्टी व बाढ़ आपदा से बचाव के लिए सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स को दिया प्रशिक्षण

SHARE:

 

जिला ब्यूरो इक़बाल खत्री 

    खरगोन। भारत शासन के आदेशानुसार सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स की महत्वपूर्ण भूमिका को दृष्टिगत रखते हुए अधिक से अधिक संख्या में सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स बनाए जाने के निर्देश शासन से प्राप्त हुए हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में सिविल डिफेंस की कंट्रोलर कलेक्टर खरगोन के मार्गदर्शन में जननायक टंट्या मामा शासकीय महाविद्यालय भीकनगाँव एनएनएस के नवीन 180 विद्यार्थी को सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स को होमगार्ड लाईन खरगोन में प्रशिक्षण दिया गया। 

   

  डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड खरगोन के मार्गदर्शन तथा प्लाटून कमांडर होमगार्ड  शिवप्रसाद उईके के नेतृत्व में एसडीआरएफ व होमगार्ड टीम द्वारा अतिवृष्टी, बाढ़ आपदा के समय घरेलू सामग्री का उपयोग कर इंप्रोवाइस मैथ एवं लाइफ बॉय रिंग तथा लाईफ जैकेट का उपयोग कर अपनी तथा अन्य जनमानस की जान बचाने का प्रशिक्षण दिया गया है। इस दौरान सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स को इकाई में उपलब्ध आपदा प्रबंध सामग्री तथा उपकरणों के बारे में जानकारी दी गई। ताकि आपात स्थितियों में आम जनमानस के बचाव किया जा सके। इस प्रशिक्षण के माध्यम से आमजन को अतिवृष्टी, बाढ़ आपदा से बचाव के लिए शासन प्रशासन की मदद की जा सके। इस दौरान आपदा प्रबंधन के टोल फ्री नंबर 1079 की जानकारी दी गई। ताकि आपदा प्रबंधन संबंधी घटना, दुर्घटना होने पर आपदा प्रबंध के टोल फ्री नंबर पर सूचना देकर समय पर राहत तथा बचाव दल को घटनास्थल पर बुलाया जा सके।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *