best news portal development company in india

जमीयत उलामा मध्यप्रदेश ने की भोपाल के इकबाल मैदान के पूर्ण सरंक्षण की माँग…

SHARE:

 भोपाल / जमीयत उलामा मध्यप्रदेश ने राजधानी भोपाल के ऐतिहासिक इक़बाल मैदान के पूर्ण संरक्षण और उसे दुरस्त करने की मांग की है हाजी इमरान ने कहा कि पिछले पांच वर्षों से ये मांग की जा रही है कि ऐतिहासिक धरोहर पुराने भोपाल का एक मात्र मैदान जिसमे कई आयोजन होते हैं बच्चे खलते हैं रहा गिरों के लिए आराम और थकान दूर करने का ठिकाना है जिसके संरक्षण के लिए जनप्रतिनिधियों नगर निगम अन्य विभागों से कई बार गुहार लगाई जा चुकी है पर ऐतिहासिक मैदान की बदहाली दूर करने के लिए किसी के पास कोई बजट नही यहां तक कि इस मैदान की और देखने वाला भी कोई नही ये मैदान कई विभागों के द्वारा खूबसूरत बनाया गया था जिसमे भोपाल नगर निगम पर्यटन विभाग विधायक निधि इस मे 20 वर्ष पूर्व कार्य किए गए थे उसके पश्चात ये मैदान दिन प्रतिदिन अपना अस्तित्व खोता नज़र आ रहा है इक़बाल की यादें इस मैदान से पूरी तरहां उजड़ चुकी है बिजली आदि की कोई व्यवस्था नहीं है फर्शी, पत्थर अशआर सब उखड़ चुके है कुर्सियां गायब दीवारें गिर रही हैं पर इस मैदान के संरक्षण के लिए किसी भी विभाग के पास कोई बजट नही जबकि नगर निगम इसको हमेशा किराये पर देता आया है खूबसूरत बे मिसाल शाहीन अपना अस्तित्व खोती नज़र आ रही है वाटर फाउंटेन कचरा घर बना हुआ है हाजी इमरान ने मांग करते हुए कहा कि जन सुविधा एवं ऐतिहासिक मैदान को बचाने के लिए संरक्षण कार्य होना समय की बड़ी ज़रूरत है जिसे की इक़बाल मैदान के वुजूद को बचाया जा सके इसकी और नगर निगम पर्यटन विभाग एवं जनप्रतिनिधियों को तुरंत ध्यान देना चाहिए।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *