best news portal development company in india

जनसुनवाई का आयोजन डिप्टी कलेक्टर जी पी अग्रवाल की उपस्थिति में ।

SHARE:

 

           जनसुनवाई में 23 आवेदन प्राप्त किए गए

 

बिलाल खत्री

अलीराजपुर  जनसुनवाई का आयोजन डिप्टी  कलेक्टर  जी पी अग्रवाल की उपस्थिति में आयोजित हुई । इस जनसुनवाई में अंतर बाई पति गुजला निवासी बडी पोल  द्वारा आवेदन दिया कि म.प्र शासन की योजना लाडली लक्ष्मी के कोई लाभ प्राप्त नहीं हो रहा है जबकि मेरे द्वारा समस्त कागजी कार्यवाही पूर्ण की गई है डिप्टी कलेक्टर  अग्रवाल ने उक्त आवेदन महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी को आवेदन देकर पात्रता अनुसार कार्यवाही करने के  निर्देश दिए । इसी प्रकार से पूर्व सहायक शिक्षक  शंकर सिंह चौहान निवासी इंदर सिंह चौकी ने आवेदन देकर बताया कि दिसंबर 2022 में सेवानिवृत्त होने के बावजूद आज दिनांक तक पेंशन एवं वित्तीय प्रकरण का लाभ प्राप्त नहीं हुआ है मुझे पेंशन का लाभ दिलाया जाए उक्त प्रकरण का डिप्टी कलेक्टर  अग्रवाल ने सहायक आयुक्त विभाग के अधिकारी को सौंप कर संबंधित के पेंशन प्रकरण के निराकरण करने के निर्देश दिए । इसी तरह बिजली बिल कम करने , खेती की भूमि अतिक्रमण मुक्त करने , आधार कार्ड सुधार हेतु आदि प्रकार की समस्याओं से संबंधित 23 आवेदन पत्र प्राप्त हुए । उक्त प्राप्त आवेदनों को संबंधित अधिकारियों को सौंप कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

अलीराजपुर में भी राजस्व अभियान की शुरूआत की गई – कलेक्टर डॉ बेडेकर

अलीराजपुर  कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने बताया कि  पारदर्शिता लाने और आंतरिक प्रक्रियाओं को मजबूत बनाने के प्रयासों के चलते मध्यप्रदेश में राजस्व प्रकरणों का समाधान करने राजस्व महाअभियान शुरू किया गया है जिसके तहत जिला अलीराजपुर में भी राजस्व अभियान की शुरूआत की गई । यह अभियान के तहत राजस्व से संबंधित समस्याओं के निराकरण में 15 जुलाई  2024 से  30 जुलाई तक चलेगा। इस अभियान के तहत राजस्व विभाग के नामांतरण बंटवारा सीमांकन और अभिलेख दुरुस्ती आदि कार्य किए जाएगे। इस अभियान की तैयारी और कार्ययोजना तैयार करने के लिए जिले की प्रत्येक तहसीलों में अनुविभागीय अधिकारियों द्वारा पटवारियों एवं अन्य राजस्व कर्मचारियों के साथ बैठक का आयोजन कर युद्ध स्तर पर इस अभियान का सफल क्रियान्वयन किया जाएगा।

जिला स्तरीय निःशुल्क वृहद स्वास्थ्य शिविर – कलेक्टर डॉ बेडेकर

अलीराजपुर  कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने बताया कि   आम लोगों के उपचार एवं स्वास्थ्य परीक्षण के लिए जिला प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन दिनांक : 20 जुलाई 2024, शनिवार समय : प्रातः 9.00 से 4.00 बजे तक स्थान- डॉन बॉस्को एकेडमी स्कूल, अलीराजपुर में आयोजित किया जाएगा । उन्होंने बताया कि  रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जाएगा । कलेक्टर डॉ बेडेकर ने जिले वासियों से अपील की है कि इस स्वास्थ्य शिविर में अधिक से अधिक लोग अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराए और लाभ लेवे  साथ ही शिविर में स्वास्थ्य लाभ एवं परीक्षण के  लिए पहचान पत्र अनिवार्य रहेगा ।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *