best news portal development company in india

स्थानीय वस्त्र विक्रेता संघ द्वारा गाड़ी संख्या 19052/19051 श्रमिक एक्सप्रेस के खंडवा ठहराव की मांग की

SHARE:

संभाग ब्यूरो बिलाल खत्री

        खंडवा।स्थानीय वस्त्र विक्रेता संघ के सदस्यों और खत्री समाज के कपड़ा व्यवसायियों ने सोमवार शाम स्टेशन प्रबंधक  अरविंद कुमार साहा से भेंट की और खंडवा रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या 19052 और 19051 श्रमिक एक्सप्रेस का स्टॉपेज स्वीकृत करने संबंधित मांग पत्र सौंपा।

        मांग पत्र में बताया गया कि हम समस्त कपड़ा व्यवसाई प्रति सप्ताह खंडवा से सूरत वस्त्र खरीदने के लिए आते जाते रहते हैं जिसमें श्रमिक एक्सप्रेस गाड़ी नंबर 19052 का खंडवा में स्थापित नहीं होने से खंडवा से भुसावल तक दूसरी गाड़ी का रिजर्वेशन करवाना पड़ता है। सामान्यतः 12618 मंगला एक्सप्रेस से रिजर्वेशन करवा कर भुसावल से श्रमिक एक्सप्रेस पकड़ना पड़ती है।कई बार मंगला गाड़ी लेट होने की स्थिति में दूसरा कोई विकल्प ही नहीं रहता है और काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उल्लेखनीय है कि 19052 साप्ताहिक श्रमिक एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर से रात्रि 8.10 बजे प्रारंभ होती है, जो छपरा वाराणसी,प्रयागराज, सतना कटनी, जबलपुर होते हुए शाम 6:20 पर इटारसी पहुंचती है। तत्पश्चात यह ट्रेन सीधे खंडवा ना रुकते हुए भुसावल रात्रि 11.30 बजे पहुंचती है।इस गाड़ी के इटारसी और भुसावल के स्टॉपेज के बीच में इतना पर्याप्त मार्जिन है कि इस खंडवा में आसानी से दो से 5 मिनट का स्टॉपेज दिया जा सकता है।

यदि इसका स्टॉपेज स्वीकृत किया जाता है तो खंडवा,मूंदी, पंधाना,हरदा और आसपास के अन्य ग्रामीण क्षेत्रवासी कपड़ा व्यापारियों को सूरत आवागमन में सहूलियत होगी।

श्रमिक एक्सप्रेस भुसावल के बाद जलगांव,नंदुरबार, व्यारा रुकते हुए भेस्तान सूरत सुबह 5:50 बजे पहुंचती है।यह गाड़ी वलसाड पर सुबह 7:05 पर समाप्त होती है।

खत्री समाज के कपड़ा  व्यापारी और वस्त्र विक्रेता संघ सदस्य मिले और ज्ञापन सौंपा

        वस्त्र व्यवसाई मोहम्मद मुबारक,अनवर राजा, मेहमूद जी,वस्त्र विक्रेता संघ उपाध्यक्ष कमल नागपाल,सचिव एम यूनुस,कोषाध्यक्ष राजीव बाहेती,प्रवक्ता मुदित जेटली,दिनेश कुमार वर्मा,अखिलेश वर्मा,मोइनुद्दीन,ताहिर भाई,कासिम भाई,मो अय्यूब,शकीर हुसैन,मो आरिफ,मो हस्सान, मो कामरान, मो अकरम,मो हारून,बाबू भाई एम के,उमर फारूक,बशीर मालिक,भारत जेठवानी,राजा भाई,मोइनुद्दीन एम के,जुबैर,फखरुद्दीन आदि ने मांग पत्र देकर 22914 बांद्रा टर्मिनस हमसफर एक्सप्रेस की भी खंडवा स्टॉपेज की मांग की।यह ट्रेन भी इटारसी से सीधे भुसावल रुकती है।जनहित और यात्रीहित में स्टॉपेज स्वीकृत करने की मांग पर स्टेशन प्रबंधक  साहा ने ज्ञापन को अविलंब निर्धारित स्थल पहुंचाने का आश्वासन देते हुए मांगों का समर्थन किया।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *