best news portal development company in india

पर्यावरण के प्रति सजगता आमजन के बेहतर भविष्य के लिए आवश्यक- मंत्री चौहान

SHARE:

 

केशव नगर में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न

बिलाल खत्री

अलीराजपुर इस स्वार्थ भरे जग मे वृक्ष ही निःस्वार्थ आक्सीजन, फल, छाया दे रहे है। ऐसे में पर्यावरण के प्रति सजगता आमजन के बेहतर भविष्य के लिए अतिआवश्यक है और केशव नगर रहवासीयो ने अपनी कालोनी को पुरा हरा भरा रखा है, यह काबिलेतारिफ है। यह बात मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने हरियाली अमावस्या के अवसर पर केशन नगर में आयोजित वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान कही।

कालोनी के सचिव गोविन्दा गुप्ता ने बताया की कार्यक्रम के दौरान अशोक, आम, पाम, कनेर, आवला, बिल पत्र, सहित कई वक्षो का रोपाण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथी के रूप में मंत्री चौहान, विशेष अतिथी के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष मकु जी परवाल, नगर अध्यक्ष रिंकेश तंवर, वरिष्ठ भाजपा नेता दशरथ चंदेल उपस्थित थे। सभी अतिथियो का स्वागत करते करते हुए सभी रहवासीयो ने अतिथियो का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम के दौरान केशवनगर रहवासी संघ के सचिव गोविन्दा गुप्ता, जयन्तीलाल राठौड, जयन्तीलाल जैन, पिंटु जायसवाल, रितेश काबरा, सुरेश माहेश्वरी, स्वरूप क्षिरसागर, विशाल राठौड, राजु सेन, रमेश गेहलोद, राधाकृष्ण दुबे, नत्थु सेन, सुदीप जैन, राज गोराना, नमन यादव, पियूष जैन सहित केशव नगर कि महिलाए दिव्या गुप्ता, ज्योती जैन, अनिता क्षीरसागर, प्रतिभा माहेश्वरी, उमा गेहलोद, सुनिता माहेश्वरी सहित कई रहवासी उपस्थित थे।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *