best news portal development company in india

जैन श्वेतांबर सोश्यल ग्रुप सेंधवा एवं डॉक्टर एसोसिएशन सेंधवा के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर

SHARE:

साजिद राजधानी सेंधवा

रक्तदान महादान है , पीड़ित मानव की सेवा करने में रक्तदान की भूमिका अहम होती है इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए श्री जैन श्वेतांबर सोश्यल ग्रुप सेंधवा एवं डॉक्टर एसोसिएशन सेंधवा के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 22.9.2024 रविवार को सेंधवा महाराज गली स्थित जैन स्थानक में सुबह 10:00 बजे से जिला चिकित्सालय बड़वानी के सहयोग से शिविर प्रारंभ हुआ। जिसमें 36 रक्तदाताओ ने रक्तदान किया। 

इस अवसर पर प्रेमचंद नागड़ा ने 120वी बार रक्तदान किया एवं गौरव जैन एवं निधी जैन ने सदंपत्ति रक्तदान किया। इस अवसर पर जिला चिकित्सालय बडवानी से आए स्टाफ का शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। 

इस अवसर पर जैन श्वेताम्बर शोश्यल ग्रुप के किलु भाई शाह,‌ बी.एल.जैन, दिपक लालका, अशोक सखलेचा, छोटेलाल जोगड, महावीर सुराणा,‌ प्रकाश सुराणा, मितेश बोकड़िया, सुरेश बागरेचा, निलेश जैन, तेजस शाह, श्रीमती लीना नागड़ा, दिपाबेन लालका, नेहल शाह, भारती नाहटा, मेघा एकडी, डाक्टर एसोसिएशन के डा किशुंक लालका, डॉ अश्विन जैन, डॉ सागर सराफ, डॉ मयुर शर्मा, डॉ अजय गुप्ता, डॉ नंदकिशोर राठोड़,‌ डॉ गोपाल अग्रवाल, डॉ गोपाल राठोड़, डॉ निलिमा पवार उपस्थित थे।

  यह जानकारी श्री जैन श्वेतांबर सोश्यल ग्रुप सेंधवा के अध्यक्ष डॉ. एम.के. जैन एवं डॉक्टर एसोसिएशन सेंधवा के अध्यक्ष डॉ मयंक शर्मा द्वारा दी गई।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *