best news portal development company in india

कलेक्ट्रेट में ई-ऑफिस की व्यवस्थाओं का कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने किया निरीक्षण

SHARE:

समयबद्ध कार्य की दी हिदायत

धार ब्यूरो चीफ इकबाल खत्री

        जिले में प्रशासनिक कार्यों को डिजिटल रूप में गति देने और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट कार्यालय में संचालित ई-ऑफिस प्रणाली का आज कलेक्टर प्रियंक मिश्रा द्वारा निरीक्षण किया गया।

     निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न शाखाओं का भ्रमण कर कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। कलेक्टर श्री मिश्रा ने शाखा प्रमुखों से चर्चा कर यह सुनिश्चित करने को कहा कि सभी फाइलों का संचालन निर्धारित समय-सीमा में हो और डिजिटल माध्यम से होने वाले कार्यों में किसी प्रकार की शिथिलता न रहे।

    कलेक्टर श्री मिश्रा ने स्पष्ट निर्देश दिए कि ई-ऑफिस न केवल कार्यप्रणाली को तेज़ बनाता है, बल्कि इससे फाइलों की ट्रैकिंग, समयबद्ध निराकरण और जवाबदेही भी सुनिश्चित होती है। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि कार्यालयीन कार्य डिजिटल रूप से सुगम, पारदर्शी और सुलभ हों, जिससे आमजन को शीघ्र सेवाएँ मिल सकें।उन्होंने अमले को निर्देशित किया कि वे कार्य के प्रति गंभीर रहें और यह सुनिश्चित करें कि कोई भी फाइल लंबित न रहे। उन्होंने यह भी कहा कि ई-ऑफिस प्रणाली के सफल संचालन में समयबद्धता, तकनीकी दक्षता और उत्तरदायित्व महत्वपूर्ण है।

    जिला प्रशासन ई-गवर्नेंस को व्यवहार में उतारने के लिए प्रतिबद्ध है और शासन के डिजिटल इंडिया के सपने को ज़मीनी हकीकत बनाने की दिशा में लगातार प्रयासरत है।

तुअर का पंजीयन अब 30 मई तक करा पाएंगे

   धार, 21 मई 2025/ उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास ने बताया कि भारत सरकार की प्राईससपोर्ट स्कीम योजनान्तर्गत खरीफ वर्ष 2024 विपणन वर्ष 2024-2025 तुअर का उपार्जन हेतु न्यूनतम सर्मथन मूल्य 7550 रूपए प्रतिक्विटंल घोषित किया गया है। उपार्जन के लिए 30 मई तक पंजीयन किये जाने हेतु वृद्धि की गई है। अतः तुअर उत्पादक किसानों से अपील है कि बडी हुई अवधि का लाभ लेकर अधिक से अधिक तुअर का निर्धारित तिथि तक पंजीयन करवाने का अनुरोध है।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *