best news portal development company in india

हिमांशी की जारी रहेगी शिक्षा खुशियों की दास्तां

SHARE:

शासन का आयुष्मान योजना से जोड़ कर स्वास्थ्य लाभ देने का उद्देश्य है  – कलेक्‍टर डॉ बेडेकर

बिलाल खत्री

अलीराजपुर  कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने पारिवारिक स्थित खराब होने पर एवं बच्चों की शिक्षा के अवरुद्ध होने पर हिमांशी पिता विश्वास डूडवा निवासी वार्ड 18 को 20 हजार की आर्थिक सहायता स्वीकृत की । यह आर्थिक सहायता बालिका को रेडक्रॉस के माध्यम से उपलब्ध कराई । इस दौरान हिमांशी की  माता ने बताया कि पति की मृत्यु के बाद परिवार की खराब स्थिति होने के कारण हिमांशी की आगे की पढाई निजी स्कूल में कराना संभव नहीं  था किन्तु कलेक्टर डॉ बेडेकर द्वारा सौंपी गई इस राशि से वह अपनी बालिका की आगे पढ़ाई निरंतर जारी रखेगी । इस दौरान हिमांशी एवं उसकी माता ने कलेक्टर डॉ बेडेकर का आभार के साथ साथ धन्यवाद व्यक्त किया वही कलेक्टर डॉ बेडेकर ने हिमांशी की उज्जवल भविष्य की कामना कर चेक सौंपा ।  इस दौरान जनप्रतिनिधि  मकू परवाल भी उपस्थित थें।

अलीराजपुर कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर की अध्यक्षता में समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्टर सभा कक्ष में किया गया । इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  प्रखर सिंह ,प्रभारी अपर कलेक्टर  वीरेन्द्र सिंह बघेल , अनुविभागीय अधिकारी  अर्थ जैन , संयुक्त कलेक्टर सुश्री प्रियांशी भंवर  , एसडीएम  तपीस पांडे सहित समस्त विभाग प्रमुख उपस्थित थें। इस दौरान कलेक्टर डॉ बेडेकर ने कहा कि संबंधित विभागों की प्राप्त शिकायतों एवं प्राप्त आवेदन कि आगामी दिनों में राज्य स्तर से समस्त आवेदनों की समीक्षा समाधान ऑनलाइन के माध्यम से की जाएगी , समय पर प्राप्त शिकायतों का निराकरण करना सुनिश्चित करें साथ ही पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों को अपलोड कर संतोषपूर्ण निराकरण करें । उन्होने समस्त राजस्व अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में लंबित शिकायतों के निराकरण तीव्रता से करें किसी भी परिस्थिति में राजस्व से संबंधित शिकायत लंबित नहीं रहना चाहिए । इस दौरान उन्होने  राजस्व विभाग , पंचायत विभाग ,महिला बाल विकास एवं स्वास्थ्य विभाग आदि विभाग के अमले को निर्देशित किया कि जिले में नवीन आयुष्मान कार्ड बनाने के प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है ,  वर्तमान में पात्र आयुष्मान कार्ड धारकों की संख्या काफी कम है जो कि चिंता का विषय है। जिले में 90 प्रतिशत से अधिक अनुसूचित जाति जनजाति  संख्या है। शासन द्वारा गरीब वर्ग के हितग्राही को आयुष्मान योजना से जोड़ कर स्वास्थ्य लाभ देने का उद्देश्य है , जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी  जिला प्रशासन की है की वह जिले के प्रत्येक पात्र व्यक्तियों को इस योजना से जोडे इसलिए प्रत्येक गांव में जमीनी अमले को निर्देशित करें की हर पात्र व्यक्ति को आयुष्मान योजना से जोड़ा जाए । साथ ही उन्होंने कहा कि प्रत्येक दिवस आयुष्मान योजना की प्रगति की समीक्षा ऑनलाइन की जाएगी ।इस दौरान उन्होंने पीआईयू , स्वास्थ्य , महिला बाल विकास , जिला पंचायत के अधिकारियों , जोबट राजस्व , आदि विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि आगामी दिवसों में उदयगढ में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा । संबंधित विभाग प्रमुख अपने अपने स्तर से और अपने जमीनी कर्मचारियों के माध्यम से इस स्वास्थ्य शिविर के लिए व्यापक व्यवस्था के लिए कार्ययोजना तैयार करें  और  प्रचार प्रसार करें ताकि जिले के रोगियों को बेहतर उपचार के लिए सुविधा मुहैया कराई जा सके ।

 एपीसी बैठक की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्टर सभाकक्ष में   

अलीराजपुर  कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर की अध्यक्षता में  आगामी दिनों में होने वाली एपीसी बैठक की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्टर सभा कक्ष में किया गया ।

 इस बैठक के दौरान उन्होंने डीडीए कृषि से विगत वर्ष तथा वर्तमान समय में बोई गई खरीफ फसल और निर्धारित लक्ष्य की तुलना में प्राप्त उपलब्धियों की विस्तार से रिपोर्ट मांगी। मक्का, सोयाबीन उड़द , आदि मोटे अनाज की प्रति हेक्टेयर उत्पादकता के बारे में जानकारी के साथ ही अति वर्षा से  हुए फसल नुकसान के बारे में विस्तृत जानकारी एवं रिपोर्ट तैयार कर मुख्यालय को अवगत कराने के निर्देश दिए  ।

उन्होंने जिले के कुल रकबे में सिंचित और असिंचित क्षेत्रों के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर ने खरीफ 2024-25 की फसलें और उनके नुकसान के बारे में चर्चा की। उन्होंने  रबी की फसलों के उत्पादन के लक्ष्य तथा लक्ष्य के विरूद्ध प्राप्त की गई उपलब्धियों की विभागवार समीक्षा की।कलेक्टर डॉ बेडेकर ने किसान हितैषी योजना , फसल बीमा योजना तथा किसान हितैषी कार्यक्रमों के बारे में चर्चा करते हुए लाभान्वित होने वाले किसानों के बारे में बात कही। इस दौरान आगामी रबी फसल के लिए जिले में खाद एवं बीज की स्थिति तथा वर्तमान में आवश्यकता के बारे में रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश संबंधित विभाग प्रमुख को दिए । बैठक में उन्होंने पशुपालन विभाग से केसीसी निर्माण की प्रगति, मत्स्य विभाग से खेत तालाब में बीज वितरण, उद्यानिकी विभाग से विकास खंडवार फसलों की कार्ययोजना तथा अन्य विभागों से आवश्यक जानकारी मुख्यालय को अवगत कराने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होने समस्त उपस्थित अधिकारियों का निर्देशित करते हुए कहा कि आगामी दिनों में होने वाली इस बैठक में जिले के जरूरत एवं आवश्यकता अनुसार योजनाओं के मांग पत्र भी तैयार करें ताकि वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जा सकें ।  इस बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत   प्रखर सिंह सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

best news portal development company in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई