बिलाल खत्री
अलीराजपुर, जोबट विधानसभा क्षेत्र की विधायक सेना महेश पटेल ने मध्यप्रदेश स्थापना दिवस 2025 के जिला स्तरीय कार्यक्रम में अपने नाम को आमंत्रण पत्र एवं कार्यक्रम सूची से वंचित रखे जाने पर गहरी नाराज़गी व्यक्त की है।
इस संबंध में उन्होंने मध्यप्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखते हुए कहा कि
एक महिला आदिवासी विधायक का नाम कार्यक्रम से हटाना न केवल प्रोटोकॉल और प्रशासनिक शिष्टाचार का उल्लंघन है, बल्कि महिला और आदिवासी जनप्रतिनिधि के सम्मान का भी अपमान है।
विधायक श्रीमती पटेल ने आगे कहा
यह सिर्फ मेरा नहीं, बल्कि मेरे क्षेत्र की जोबट विधानसभा की जनता का भी अपमान है, जिनके विश्वास और प्रतिनिधित्व के कारण मैं इस पद पर हूँ।
उन्होंने इस पूरे प्रकरण की जांच कर जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्यवाही एवं भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी करने की मांग की है।





