बिलाल खत्री
आलीराजपुर मध्य प्रदेश के 70वें स्थापना दिवस के अवसर पर क्रांतिकारी शहीद छीतू सिंह किराड़ शासकीय कॉलेज के ऑडिटोरियम में एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिले के जनप्रतिनिधि, अधिकारी, विद्यार्थी और नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान थे। उनके साथ सांसद अनीता चौहान, जिला अध्यक्ष हजरी खरत, कलेक्टर नीतू माथुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रखर सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप पटेल , संयुक्त कलेक्टर मनोज गरवाल, अनुविभागीय अधिकारी तपीस पांडे और निधि मिश्रा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन से हुआ। कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र तंवर ने किया।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की शुरुआत हाई स्कूल भारत की चौकी की बालिकाओं द्वारा मध्यप्रदेश गान से हुई, जिसने उपस्थित सभी दर्शकों को भावविभोर कर दिया।
कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान ने कहा कि “मध्यप्रदेश आज देश के तेजी से विकसित होते राज्यों में से एक है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आत्मनिर्भर और विकसित मध्यप्रदेश का सपना साकार कर रहे हैं। हमें भी ‘विकसित आलीराजपुर’ और ‘आत्मनिर्भर जिले’ की दिशा में कार्य करना चाहिए।उन्होंने जिलेवासियों से स्वदेशी उत्पादों को अपनाने की अपील की और स्थानीय कारीगरों जैसे प्रजापति समाज द्वारा मिट्टी के दीये और गोबर-मिट्टी के गणेश बनाने की पहल की सराहना की। मंत्री चौहान ने आगे बताया कि आगामी 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जिले में आगमन करेंगे और शहीद क्रांतिकारी छीतू सिंह किराड़ तथा भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमाओं का अनावरण करेंगे।
सांसद अनीता चौहान ने जिलेवासियों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जितना छोटा क्षेत्र होगा, वहाँ विकास की गति उतनी ही तेज होगी।उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करने की दिशा में स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग पर जोर दिया।
इस अवसर पर कलेक्टर नीतू माथुर ने मप्र स्थापना दिवस की बधाई देते हुए अपने संबोधन में कहा कि मध्यप्रदेश विविधताओं से भरा हुआ प्रदेश है यहाँ की संस्कृति, खान-पान और आदिवासी परंपराएँ प्रदेश की पहचान हैं। हमें मिलकर जिले और प्रदेश को विकास की दिशा में आगे बढ़ाना है।
स्वामी विवेकानंद विद्यापीठ द्वारा मप्र गान सुख का दाता सब का साथी पर नृत्य प्रस्तुत किया , हाई स्कूल भारत की चौकी द्वारा समाज की कुरीतियों का दिखाते हुए नृत्य प्रस्तुति की , शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय हिन्दुस्तान का दिल देखो गीत पर मनमोहक नृत्य किया एवं भारत की चौकी शासकीय विद्यालय द्वारा आदिवासी लोक नृत्य पर प्रस्तुति दी । इस दौरान स्वरूप क्षीरसागर एवं संजय गांधी द्वारा तबला एवं वायलिन पर हर कर्म अपना करेंगे देश भक्ति गीत की प्रस्तुति एवं संगीता भावसार , रितु सोलंकी एवं जितेन्द्र तंवर द्वारा देश भक्ति दी । इस प्रस्तुतियों के माध्यम से विद्यार्थियों ने प्रदेश की विभिन्न सांस्कृतिक परम्परा एवं एकता के रूप से मंच पर उतारा । कार्यक्रम के अंत में कलेक्टर श्रीमती माथुर द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रशंसा पत्र वितरित किए । जनप्रतिनिधि जिला अध्यक्ष मकू परवाल , मोंटू शाह , भदु पचाया सहित अन्य उपस्थित थे ।






