खरगोन जिला ब्यूरो इक़बाल खत्री

खरगोन । नगर पालिका परिषद खरगोन द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान के तृतीय दिवस को व्यवसायिक एवं रहवासी क्षेत्र में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता जन जागरूकता अभियान चलाया गया। नुक्कड़ नाटक द्वारा संदेश दिया गया कि गीला कचरा एवं सूखा कचरा, कचरा वाहन में अलग-अलग देने एवं सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न कर कपड़े की थैली के उपयोग करने तथा अपने आस पास स्वच्छता बनाएं रखना आवश्यक है। इस दौरान स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई। नुक्कड़ नाटक में जनप्रतिनिधियो, ब्रांड एंबेसडर, रहवासियों एवं व्यापारियों, कर्मचारी द्वारा सहभागिता की गई।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमला कोल के निर्देशानुसार एवं प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी जितेंद्र मेड़ा के मार्गदर्शन में स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 पखवाड़ा 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छोत्सव की थीम पर मनाया जा रहा है।