खरगोन जिला ब्यूरो इक़बाल खत्री
खरगोन । प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खरगोन में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) दिवस एवं पूर्व स्वयंसेवक एवं पूर्व कार्यक्रम अधिकारियों का मिलन समारोह का आयोजन 24 सितंबर को प्रातः 11 बजे किया जाएगा। इस अवसर पर जनभागीदारी समिति अध्यक्ष दीपक कानूनगो मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. जीएस चौहान द्वारा की जाएगी।
प्राचार्य डॉ. चौहान ने बताया कि महाविद्यालय में पहली बार भूतपूर्व स्वयंसेवक मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है। यह अवसर महाविद्यालय और स्वयंसेवकों के लिए एक ऐतिहासिक पल साबित होगा। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को लेकर पूर्व स्वयंसेवकों एवं पूर्व कार्यक्रम अधिकारियों में विशेष उत्साह और उमंग देखने को मिल रहा है। राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े रहे स्वयंसेवकों का यह मिलन न केवल पुराने अनुभवों को साझा करने का अवसर देगा, बल्कि नई पीढ़ी के स्वयंसेवकों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बनेगा।