खरगोन जिला ब्यूरो इक़बाल खत्री
खरगोन ।नगर पालिका परिषद खरगोन द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान के द्वितीय दिवस प्लाॅस्टिक मुक्त अभियान एवं जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली को नगर पालिका अध्यक्ष छाया जोशी द्वारा सभापति और पार्षदगण की उपस्थिति में हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया गया। रैली पुराना कलेक्ट्रेट ऑफिस से प्रारंभ होकर बस स्टैंड, श्री कृष्ण टॉकीज चौराहा, पोस्ट ऑफिस चौराहा होते हुए तिलकपथ स्थित देवी अहिल्या शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्र1 पहुंची। प्रतिभागियों को स्वच्छता की शपथ दिलाकर रैली का समापन किया गया। रैली में स्कूल एवं कॉलेज के विद्यार्थी, नगर पालिका के कर्मचारी व आईईसी टीम द्वारा सहभागिता की गई।

नगर पालिका परिषद खरगोन द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमला कोल के निर्देशानुसार एवं प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी जितेंद्र मेड़ा के मार्गदर्शन में स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 स्वच्छोत्सव की थीम पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मनाया जा रहा है।