कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर किया मंदिर का निरीक्षण
बिलाल खत्री
बड़वानी कलेक्टर जयति सिंह एवं पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर ने शारदीय नवरात्रि पर्व के मद्देनजर बड़ी बिजासन मंदिर सेंधवा पहुंचकर माता जी के दर्शन कर, जिले वासियों की सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान नवरात्रि पर्व के मद्देनजर उन्होने कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु समिति के पदाधिकारियों, प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित कर कहा कि यह मंदिर जिलेवासियों एवं आसपास के क्षेत्रों के लोगों की आस्था का प्रमुख केंद्र है। यह केवल एक मंदिर नहीं, लाखों लोगों की आस्था एवं श्रद्धा का प्रतीक है।
श्रद्धालुओं की संख्या साल दर साल बढ़ रही है, जिसके अनुरूप हमें श्रद्धालुओं के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ करनी होगी। ताकि जो श्रद्धालु यहां आ रहे हैं वह अच्छी तरह से माता जी के दर्शन कर अपने सुखद स्मृति ले जाए।
इस दौरान उन्होंने पार्किंग व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, मंदिर में श्रद्धालुओं के आने जाने की व्यवस्था, बिज़ली व्यवस्था, सड़क मरम्मत, चलित शौचालय, भीड़ प्रबंधन, कंट्रोल सिस्टम, सुविधाजनक ढंग से दर्शन आदि महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा कर निर्देशित किया। साथ ही श्रद्धालुओं को सुलभ दर्शन कराने, मंदिर प्रबंधन, पार्किंग सहित अन्य व्यवस्थाओं में वॉलंटियर्स का सहयोग लेने के भी निर्देश दिए।