संभाग ब्यूरो बिलाल खत्री
बुरहानपुर कलेक्टर हर्ष सिंह द्वारा दिए गए निर्देशों के परिपालन में अपर कलेक्टर एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी वीरसिंह चौहान ने ग्राम बादखेड़ा, नाचनखेड़ा के विद्यालयांे, आंगनवाड़ी केन्द्रों, सोसायटी एवं ग्राम पंचायतों का निरीक्षण किया।
इस दौरान एसडीएम बुरहानपुर अजमेर सिंह गौड़ भी मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान प्राथमिक शाला एवं आंगनवाडी केन्द्र बादखेडा में साफ-सफाई कराने के निर्देश दिये गये। ग्राम बादखेडा में सोसायटी बंद होने व सोसायटी का बोर्ड, रेट सूची नहीं पायी गयी।
इस संबंध में जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी को संबंधित के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। वहीं अपर कलेक्टर चौहान ने ग्राम पंचायत में ई-केवायसी, जन्म-मृत्यु पंजी, आवास योजना की भी जानकारी ली। आंगनवाडी केन्द्र में उपस्थिति पंजी में कमी मिलने, ग्राम पंचायत नाचनखेड़ा के प्राथमिक शाला एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल में शिक्षकों की अनुपस्थित एवं व्यवस्थाओं में कमी मिलने पर डी.पी.सी. को उचित कार्यवाही करने के निर्देश दियेे गये।
इस दौरान जाति प्रमाण पत्र के आवेदनों की समीक्षा करते हुए, शेष आवेदनों को लोक सेवा केन्द्र में शीघ्र प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया। मध्यान्ह भोजन में पाई गई कमियों में तत्काल सुधार करने एवं गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध करवाने के निर्देश भी दिये गये। निरीक्षण की कड़ी में स्कूल बसों की जांच की गई एवं कमी मिलने पर जिला परिवहन अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।